Posts

Featured Post

नोएडा पुलिस को फटकार , कोर्ट ने पुनः जांच के दिए आदेश ; अभियुक्त के दवाब में आकर पुलिस ने जांच करी थी बंद , IRS है आरोपी ।

Image
11 मई 2022 ।  नोएडा पुलिस को जिला न्यायालय गौतमबुद्ध नगर ने एक मामले में कड़ी फटकार लगाई है । दिनांक 10 sept.2021 को पीड़िता नोएडा सैक्टर 20 पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज कराने पहुंची थी । परन्तु पुलिस ने अभियुक्त के उच्च पद पर कार्यरत रहने के चलते मामला मामूली छेड़ खानी में एफआईआर no 1071/21 दर्ज करी । इसके बाद में केस में साक्ष्य न होने की बात बोलकर केस बंद कर दिया । पीड़िता जो की नोएडा कि निवासी है उसके द्वारा मामले को cjm कोर्ट के समक्ष चुनौती दी । जिसमे पीड़िता के अधिवक्ता अनुराग भाटी ने बताया कि सीजेएम ने सारे मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी टिप्पणी कि पुलिस ने अभियुक्त के उच्च पद पर होने के कारण दवाब में आकर केस में अन्तिम आख्या लगाई है । केस में पीड़िता के 164 के ब्यान भी हुए उसके बावजूद भी पुलिस ने कोई जांच नहीं की । इसके उपरांत सीजेएम ऋचा उपाध्याय ने पुलिस को पूरे केस कि पुनः जांच के आदेश दिए है । उपरोक्त मामले में अभियुक्त अभिनव यादव हरियाणा फरीदाबाद में जीएसटी विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर तैनात है । अभियुक्त पहले से शादी शुदा था , जिसकी जानकारी उसन...

न्याय शुल्क में वृद्धि के खिलाफ ज्ञापन सौंपा ।

Image
गौतमबुद्ध नगर । 05/05/2022 न्याय शुल्क में 10गुना बढ़ोतरी के खिलाफ एवम् उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रेंट कंट्रोल एक्ट के मुक़दमे सुनने का अधिकार अपर जिलाधिकारी को देने के विरोध में जनपद दीवानी एवम् फौजदारी के अध्यक्ष सुशील भाटी व सचिव सुनील नागर द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया ।  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा न्याय शुल्क में 10 गुनी बढ़ोतरी से वादकारियों को सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त नहीं हो पा रहा है । अधिवक्ताओं द्वारा उपरोक्त दोनों मुद्दों पर न्यायिक कार्य से विरत रहा गया ।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कालू राम चौधरी, नीरज तंवर, अनिल भाटी, विपिन भाटी , उमेश भाटी , पवन भाटी , नीरज चौहान, सुमित भाटी आदि अधिवक्ता भी मौजूद थे । 

7 मई को दिव्यंगजन के लिए शिविर आयोजन ।

 गौतम बुद्ध नगर ।  आगामी 7 मई को विकासखंड जेवर तथा 9 मई को विकासखंड दादरी में होगा शिविर का आयोजन। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर लवेश कुमार सिसौदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण वितरण करने तथा नए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने के उद्देश्य से 7 मई 2022 को विकासखंड जेवर परिसर तथा 9 मई 2022 को विकासखंड दादरी परिसर में सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले शिविर का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगजन को अपने साथ दो फोटो, अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 तथा शहरी क्षेत्र के लिए 56460) गरीबी रेखा के नीचे की हो, (आय प्रमाण पत्र माननीय सांसद, माननीय विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी अथवा ग्राम प्रधान का मान्य होगा) तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। अतः पात्र दिव्यांगजन आयोजित होने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं। 

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।

गौतम बुद्ध नगर । अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बैंकिंग करेस्पोन्डेन्ट योजना संचालित। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं विकास निगम लिमिटेड गौतम बुद्ध नगर संजय कुमार व्यास ने अनुसूचित जाति के व्यक्तियों/परिवारों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों/परिवार को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बैंकिंग करेस्पोन्डेन्ट योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना का लाभ ऐसे व्यक्तियों को दिया जाएगा, जिनकी ग्रामीण क्षेत्र की वार्षिक आय 46080 रुपए एवं नगरीय क्षेत्र में वार्षिक आय 56460 रुपए से कम हो। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत अनुसूचित जाति के आर्थिक उत्थान के लिए विभाग द्वारा बैंकिंग करेस्पोन्डेन्ट योजना संचालित है। योजना के तहत अनुसूचित जाति के पात्र युवक-युवतियों को, जिन की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट/कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले आदि, व्यक्तियों को बैंकिंग करेस्पोन्डेन्ट के लि...

200 को मिलेगा रोजगार मेले में लाभ ।

गौतम बुद्ध नगर । आगामी 9 मई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा में होगा रोजगार मेले का आयोजन। सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतम बुद्ध नगर संग प्रिय आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्स स्पेक्ट्रम टैलेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा से प्राप्त रिक्तियों के अनुसार आगामी 9 मई 2022 को सुबह 10:00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निठारी सेक्टर 31 नोएडा गौतम बुद्ध नगर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 200 आईटीआई पास अभ्यार्थियों की आवश्यकता है, जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा रोजगार मेले में सिर्फ आईटीआई पास अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अतः पात्र इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों के साथ आयोजित होने वाले रोजगार मेले में निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंच कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं सकते हैं। 

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

Image
*गौतमबुद्धनगर 05 मई, 2022* आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में  औषधि निरीक्षक के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना दनकौर पुलिस बल के साथ चौक बाजार बिलासपुर स्थित दिनेश किराना स्टोर की जांच की गयी। औषधि निरीक्षण वैभव बब्बर ने बताया कि जांच के दौरान मौके से पशुओं से ज्यादा मात्रा में दूध निकालने में काम आने वाला ऑक्सीटोसिन इंज की 24x100 एम0एल की भरी हुई वायल बरामद हुई एवं 20x2ml glass ampule भंडारित पाए गए, जिनका मौके पर कोई भी क्रय विक्रय बिल नही मिला और न ही औषधि लाइसेंस प्रस्तुत किया गया। मौके से दो नमूने संग्रहित कर बाकी बची सभी ऑक्सीटोसिन इंज को जब्त करते हुए सील कर लिया गया है। जब्त ऑक्सीटोसिन इंज की कीमत 2000 रुपए बताई जा रही है। औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, जिनकी रिपोर्ट आने पर एवं विवेचना करने पर आग्रिम कार्यवाही औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 18/27 के अन्तर्गत माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर मे...

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

Image
 जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन शक्ति 4.0 अभियान के अन्तर्गत आज  पुलिस आयुक्त आडिटोरियम सेक्टर 108 नोएडा गौतमबुद्धनगर में महिलाओं से संबन्धित अपराधों के रोकथाम के लिए जनपद के समस्त थानों, तहसील मुख्यालयों पर शक्ति मोबाइल्स के गठन तथा महिलाओं से संबन्धित अपराधों में संलिप्त पाये गये अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, बच्चों की देख-रेख संरक्षण अधिनियम् पोक्सो, जे0जे0एक्ट, घेरेलू हिंसा, दहेज, आदि विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में उक्त के अतिरिक्त महिलाओं के कल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित जानकारी दी गयी। इस कार्यशाला में प्रशासनिक अधिकारियों में वृंदा शुक्ला पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा, के.सी. विमानी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, अतुल कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी, जितेन्द्र मौर्या विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, विभा त्रिपाठी संरक्षण अधिकारी, समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी, तथा अन्य जनपदीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।