भाजपा पर भड़के अखिलेश यादव

गाजियाबाद। सुरेश बंसल के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश ने यहां 26 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वादा करके सरकार में आए थे लेकिन जनता बताए क्या उनके अच्छे दिन आए। उन्होंने कहा कि एक के बदले 10 सिर लाएंगे, लेकिन आज कोई ऐसा दिन नहीं जाता जब सीमा पर जवान शहीद न हो रहे हों। आंकड़े उठाकर देख लो कि 2019 में हमारे कितने जवान शहीद हुए हैं। सरकार क्यों नहीं बताती कि कितने जवान शहीद हुए हैं। सरकार बताए कि उसने कितने नौजवानों को नौकरियां दी हैंआज जीएसटी और नोटबंदी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। युवाओं के लिए नौकरियां नहीं हैं। लोग हमसे कहते हैं कि आपको विकास के नाम पर वोट नहीं मिलते लेकिन हम कहते हैं कि जनता को एक बार झूठे सपने दिखाकर पागल बनाया जा सकता है दो बार नहीं। हमारे मुख्यमंत्री भी बड़े महान हैं वो गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की बात करके चले गए लेकिन जनता बताए कि क्या गाजियाबाद स्मार्ट सिटी बना। क्या शहर की मलिन बस्तियां स्वच्छ हुई। हमने गाजियाबाद में देश की पहली सिंगल पिलर एलिवेटेड रोड़ बनाई। दिलशाद गार्डन तक मेट्रो को जोड़ा। बस एक काम बीच में छूट गया था धोबीघाट आरओबी का, जिसको भाजपा 2 साल में भी पूरा नहीं कर पाई है। कड़ी सुरक्षा में होगा हिंडन पर बने पुल सपा की देन भाजपा की गंगा सफाई के अभियान पर उन्होंने कहा कि नदियों को साफ करने में भी समाजवादी पीछे नहीं है। लखनऊ में गोमती नदी का रिवर फ्रंट डेवलपमेंट इसका उदाहरण है। गाजियाबाद में हिंडन पर कई पुल सपा सरकार ने बनाए और हिंडन की सफाई करने का माद्दा भी समाजवादियों में ही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गाजियाबाद के लोग जब भी एलिवेटेड रोड, मेट्रो और न्यू लिंक रोड पर सफर करें तो समाजवादियों को याद करें। 


Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।