डोली शर्मा ने भाजपा के नुकसान व कांग्रेस सरकार चुनने के गिनाये फायदे

गाजियाबाद। कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा ने, राजनगर सेक्टर-23, संजयनगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान कर रथानिय लोगों से अपने लिए वोट मांगे। कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा ने कहा कि अब चुनाव प्रचार अंतिम पड़ाव पर है और प्रत्याशी के भाग्यों का फैसला आपको करना होगा। डॉली शर्मा ने कहा कि वैसे तो वोट आपका है और फैसला भी आपका होगा कि किस पार्टी के प्रत्याशी वोट देकर आप चुनाव जिताएंगे, लेकिन मेरी आप लोगों से अपील हैदेश में सरकार चुनने का मौका बार-बार नहीं मिलता है 5 साल तक भाजपा की केन्द्र सरकार रही, क्या तब इनसे राम मंदिर नहीं बनाया गया। तब धारा 370 में बदलाव नहीं किया गया सरकार रहते जब भी किसी ने राम मंदिर का मुद्दा उठाया तो भाजपा कहा कि यह मामला सुप्रिम कोर्ट विचाराधिन है। अरे जब मामला सुप्रिम कोर्ट में विचाराधीन है तो फिर आप इस मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में क्यों जोड़ रहे हो। इसलिए आप से अपील करती हूं कि वोट कांग्रेस को ही दें। जिससे देश सभी जाति धर्म के लोग आपसी भाईचारे से रह सकें। देश में विकास नई उचाईयों को छु सकें।


Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।