एयरपोर्ट के किसानों ने मांगा चार गुना मुआवजा
गौतमबुद्धनगर। जे वर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जहां केंद्र व राज्य सरकार दिन रात प्रयासरत हैं, वहीं चार गुना मुआवजे की मांग को लेकर प्रभावित किसानों का एक धड़ा अभी भी अपनी जिद पर अड़ा है। जवर एयरपोर्ट संघर्ष समिति के तत्वावधान में करीब 293 दिन से चार गुना मुआवजे की मांग कर रहे किसान सोमवार को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए प्रयागराज कूच करेंगे। जे वर एयरपोर्ट संघर्ष समिति के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों का हक छीन रही है। नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा मिलना चाहिए, लेकिन मेलाना गया उनकी को सर्किल का सार गुना सरकार ने किसानों से धोखा कर ग्रामीण क्षेत्र को शहरी क्षेत्र घोषित कर दिया इससे किसानों को कम मुआवजा मिल रहा है। मुआवजे की मांग को लेकर किसान पिछले 293 दिन से जेवर के दयानतपुर गांव के शिव मंदिर पर धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि करीब दस माह के अंदर सरकार के प्रतिनिधि व अधिकारियों ने असंतुष्ट किसानों की सुध नहीं ली। इस मौके पर सतीश कमार राकेश सिंह, सुखपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, अजयपाल सिंह, प्यारेलाल शर्मा, हरचरन शर्मा, गिरिराज शर्मा, सत्यपाल, महरखां, महेंद्र फौजी, बाल किशन, योगेश शर्मा, ललित शर्मा आदि मौजूद रहे।