<no title>


गाजियाबाद। तीज महोत्सव के उपलक्ष में श्री शिव दुर्गा मंदिर पटेल नगर सेकंड बिजली घर के सामने मंदिर में मेहंदी लगाई गई। इस उत्सव में कॉलोनियों की कई महिलाओं ने एक दूसरे के मेहंदी लगा कर खुशी का इजहार किया। इस कार्यक्रम में उन्नति ने यशिका शर्मा के सबसे पहले मेहंदी लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रेखा ने भी मेहंदी लगा कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।


Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।