अपराध समाचार
अपराध समाचार
बहू ने सास को पीटा
दनकौर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर माजरा गांव निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू पर आंखों में मिर्ची डालकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के रामपुर माजरा गांव निवासी 65 वषीय बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसके बेटे की पत्नी आए दिन घर में बिना किसी कारण के हंगामा करती हैऔर घर का काम करने में भी आनाकानी करती है। उनका आरोप है कि कुछ महीने पहले भी बहू ने उन्हें मारने का प्रयास किया था। गुरुवार शाम वह चारपाई पर लेट रही थी, तभी बेटे की पत्नी ने उसकी आंखों में मिची पाउडर डाल दिया और डंडे से जमकर पिटाई की। बुजुर्ग महिला की चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य लोगों ने दौड़कर ११ का अCl२ वयाची २ वा "बुजुर्ग महिला की शिकायत लेकर मामले की जांच की जा रही है।
महिला ने की आत्महत्या
नोएडा। सेक्टर-39 में घरेलू कलह के चलते एक नवविवाहिता ने फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर घरवाले महिला को फंदे से नीचे उतारकर नजदीक के अस्पताल ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के भाई दीपक की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कासना निवासी भारती की शादी करीब दो साल पहले सेक्टर-39 निवासी सोनूपाल से हुई थी। दीपक का आरोप है कि शादी के बाद से ही सोनुपात उसकी बहन को परेशान कर रहा था। बुधवार रात भी उसने मारपीट की। इसके बाद भारती कमरे में गई और आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जब सोनू कमरे में पहुंचा तो उसने शव पंखे से लटका पायाइसके बाद उसने परिजनों की सहायता से भारती को नीचे उतारा और अस्पताल ले गया। थाने के एसएसआई सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बदमाशों का आतंक जारी
नोएडा। बाइक सवार बदमाश शहर में धड़ल्ले से लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस इन्हें नियंत्रित करने में असफल साबित हो रही है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग थानों में केस सेक्टर-45 छलेरा गांव निवासी मुकेश कुमार से गुरुवार को बॉटनिक गार्डन के पास बदमाशों ने फोन छीन लिया। बदमाश काली अपाचे पर सवार थे। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर-66 मामूरा निवासी मल्लिका से भी बदमाशों ने गुरुवार को शाम 4 बजे फोन छीन लिया। वे सेक्टर-63 के सी ब्लॉक में सड़क किनारे खड़ी होकर बात कर रही थीं। बदमाश काली पल्सर पर सवार थे। उन्होंने थाना फेज थ्री में मामले की शिकायत की है। इसी तरह बुधवार को सेक्टर-40 निवासी शुभम मित्तल दोपहर 12 बजे सेक्टर-3 कोटक महिंद्रा बैंक के पास खड़े थे, इसी दौरान बाइक सवार उनके हाथ फोन छीनकर फरार हो गए। उन्होंने थाना सेक्टर-20 में केस दर्ज कराया है। दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला की अश्लील वीडियो वायरल की
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित में रहने वाली एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक महिला के घर में काम करता था। महिला को सोशल मीडिया के जरिये वीडियो वायरल होने पर पता चला। महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। बिहार निवासी पीड़िता परिवार समेत एक गांव में किराये के मकान में रहती है। महिला के पति ने अपने जिले के एक युवक को मोमोज बनाने के लिए घर |में नौकरी पर रखा था। आरोप है कि आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे अपने दोस्तों के व्हाट्सएप पर भेज दिया। यह बात महिला और उसके पति को पता चली तो आरोपी को समझाया गया लेकिन उसके बावजूद उसने महिला का वीडियो सोशल साइट पर वायरल कर दिया। महिला के रिश्तेदार उसे फोन कर वीडियो के बारे में बता रहे हैं। महिला और उसके पति ने नॉलेज पार्क कोतवाली में शिकायत दी है।