कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा गैंगस्टर : डीएम

गाजियाबाद। डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने पीडीएस सिस्टम के माध्यम से वितरित होने वाले मिटटी के तेल की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिये है। जनपद के इतिहास में पहली बार मिटटी के तेल के विक्रेताओं से कलेक्ट्रेट में बैठक की। बैठक में डीएम ने दो-टक और बड़ी साफगोई से मिट्टी के तेल की कालाबाजारी को लेकर अपना एजेण्डा स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि जिला की एकमात्र अपेक्षा है कि गरीबों के लिए प्राप्त होने वाला मिटी को तेल पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ वितरित हो। इसके अलावा और कोई अपेक्षा प्रशासन की नहीं है। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद के मिट्टी के तेल के कुल 09 थोक विक्रेताओं के यहाँ से दिनांक 02 से 05 अगस्त तक काटदारा। शत-प्रतिशत उठान सुनिश्चित करना है। किस कोटेदार ने किस तारीख को, कितने समय पर मिट्टी के तेल को थोक विक्रेता के यहाँ से उठाया है, इसकी सूचना सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) एवं जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय को उपलब्ध करायी जाये । सामान्य सत्यापन के साथ-साथ गाँव पर मिट्टी के तेल के पहुंचने का सत्यापन औचक टीम के माध्यम से भी कराया जायेगा। गाँव में मिट्टी का तेल पहुंचने के बाद 05 तारीख से 10 तारीख के बीच वितरण कोटेदारों द्वारा शुरू किया जाये। इसके लिए विशेष सत्यापन की व्यवस्था जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण के माध्यम से की जाये।नसीम अख्तरपुर्ति निरीक्षक पर जायेगी। जिलाधिकारी ने बैठक में यह भी स्पष्ट कर दिया कि मिट्टी के तेल के वितरण में धांधली एक संगठित आर्थिक अपराध है। अगस्त माह में यदि किसी भी गाँव से मिट्टी के तेल की कालाबाजारी घटना हुई, तो कोटेदार शोक विक्रे ता, सप्लाई विभाग के कर्मचारियों के विरूद्ध गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी की इस बैठक में ए0आर0ओ अश्वनी कुमार, रानी, सत्यप्रकाश मालवीय, गाशन भाटी, सौम्य पाठक एवं जनपद के समस्त मिट्टी के तेल थोक विक्रेता व जनपद के समस्त वितरण निरीक्षक तथा प्रभारी उप संभागीय वितरण अधिकारी उपस्थित रहें। डीएम का मानना है कि मिटटी के तेल की कालाबाजारी से जहाँ जरूरतमंद गरीब का हक मारा जाता है, वहीं मिटटी के तेल की पेट्रोल और डीजल में मिलावट करना गोरखधंधा भी पनपता है। कोटा सरेंडर का आ गया प्रस्ताव मिट्टी के तेल के आवंटन का कोटा बढ़ाने के लिए वितरण करने वाले थोक विक्रेताओं ने जिलाधि किारी के सख्त तेवर और उनकी मंशा को भांप कर 336 के0एल0 का आवंटन सरेंडर करने का प्रस्ताव दिया है। जिलाधिकारी ने इस प्रस्ताव पर अपर जिलाधिकारी भू0अ0) को जॉच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 


Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।