मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोश

किसानों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी



विशेष प्रतिनिधि गौतमबुद्धनगर।


गौतमबुद्धनगर। एक तरफ जहां जिले के तीनों प्राधिकरण नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना के खिलाफ मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, किसानों ने प्रेसवार्ता कर आक्रोश जताया।  उन्होंने बताया कि एनटीपीसी दादरी ने करीब 35 साल पहले जमीन को औने-पौने दामों में अधि ग्रहित कर लिया गया था। सही मुआवजे की मांग को लेकर किसान पिछले कई साल से आंदोलनरत हैं। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ने 10 गांवों के बाद रेलवे लाइन के लिए करीब 13 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया था। जमीन अगिहा के दौरान किसान परिवार के एक सदस्य को नौकरी का सब्जबाग दिरवाया था। उन्होंने बताया कि 33 सौ किसानों की 31 सौ बीघे जमीन को एनटीपीसी अधिग्रहित कर चुकी है। किसानों के कई बार धरना प्रदर्शनों व भूख हड़ताल के बाद भी किसानों को सहीं मुआवजा व उसका व्याज नहीं मिला हैइसके अलावा जमीन देने वाले किसानों के बच्चों को एनटीपीसी किसानों के बच्चों को एनटीपीसी ने नौकरी नहीं दी है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले जिला सहीं मुआवजा किसानों की जमीन अधिग्रहित की भी। मामले में प्रभावित किसान लंबे समय परिवार के एक सदस्य को नौकरी व अतिरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो किसान दोबारा भूख हड़ताल करेंगी। रालोनी निवासी देव कुमार नंबरदार, नरेंद्र, लीलू योगेश, श्यौराजपुर निवासी सुखपाल सिंह, ऊंचा अमीरपुर करेगीरालोनी निवासी देव कुमार नंबरदार, नरेंद्र, लीलू निवासी गोपाल शर्मा, सलारपुर निवासी मोनू आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।