नोएडा ऐप पर करें शिकायत
नोएडा। प्राधिकरण ने एक बेहद अच्छी पहल शुरू करते हुए यहां के निवासियों के लिए ऐप लॉन्च किया है। जिसके तहत लोग स्ट्रीट लाइट खराब होने की समस्या का समाधान अगले 48 घंटे में पा सकेंगे। नोएडा प्राधि किरण ने यह ऐप टाटा प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर लॉन्च किया है। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक टंडन, मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी व टाटा कंपनी के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। टाटा कंपनी के अधिकारियों मौके पर उपस्थित लोगों को ऐप को इस्तेमाल करने की विधि बताई और बताया कि नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोग अपने आसपास खराब पड़ी एलईडी लाइट्स को किस तरह से ठीक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जहां पर भी एलईडी लाइट्स खराब है, वहां के निवासी उसकी फोटो खींचकर ऐप पर डाल सकते हैं। जिसके बाद उनकी शिकायत प्राधिकरण के जेई के पास जाएगी और उसके अगले 48 घंटे में इसका समाधान कराया जाएगा। वहीं जो लोग ऐप का इस्तेमाल नहीं करसकते उनके लिए प्राधिकरण ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। जिसके माध्यम से भी शिकायत की जा सकती है।
नोएडा प्राधिकरण ने कुछ महीने पहले टाटा कंपनी के साथ करार कर नोएडा में 74 हजार एलईडी लाइट लगाने का कार्य शुरू किया था। 15 जुलाई तक एलईडी लाइट लगने का लक्ष्य रखा गया था। अब तक 64 हजार लाइट लग चुकी हैं। 10 हजार लाइट लगनी बाकी हैं।अभी पार्को व एक्सप्रेसवे से सटे गांवों में एलईडी लाइट लगाए जाने का काम बचा है। जिसको लेकर प्राधिकरण की सीईओ नेहाल ही में समीक्षा बैठक की थी। जिसमें उन्होंने 10 अगस्त तक बची हुई एलईडी लाइट लगाने की डेडलाइन दी है। इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गों की लाइटिंग व्यवस्था और बेहतर करने का फैसला लिया गया है। खासकर ऐसे स्थान जो कि शहर एंट्री करने में सबसे पहले आते ।