किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा ।
ग्रेटर नोएडा ;पंजाब केसरीद्ध किसान एकता संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर आईआईएमटी कॉलेज में उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें किसानों की समस्याओं को सुलझाने का गुहार लगाई। किसान नेता बृजेश भाटी का कहना है कि यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी किसानो को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा एॅव 10 प्रतिशत विकसित भूखंड दिये जाये एॅव विकसित भूखंड से लिया जाने वाले चार्ज को खत्म किया जाये। यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक इकाई स्कूल कॉलेजों में किसानों के बच्चे को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए । जगनपुर ,अफजलपुर ,अटटा फतेहपुर तीनों गांवों में चल रही जांच को समाप्त कर किसानों को मुआवजा दिया जाए । भूमिहीन किसानों को जीवन यापन करने के लिए 120 मीटर का प्लॉट एॅव स्थानीय किसानों को यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल फ्री समेत अन्य माॅगो को लेकर ज्ञापन सौपा। उप मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया ।