शिक्षा को तनाव से मुक्त करने एव संस्कार युक्त शिक्षा देने पर जोर दिया ।
ग्रेटर नोएडा ; आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में शिक्षा क्षेत्र मे सुधार लाने के लिये शनिवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे प्रदेश के उपमुख्यमन्त्री डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि समय के साथ-साथ शिक्षा में सुधार करने की जरुरत है वर्तमान शिक्षा को तनाव से मुक्त करने एव संस्कार युक्त शिक्षा देने पर जोर दिया । उपमुख्यमंत्री ने आईआईएमटी ग्रुप की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था निजी क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा दे रही है जोकि सराहनीय कदम है। डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि आधुनिक युग में संस्कारों का अभाव दिख रहा है। हमें शिक्षा की गुणवत्ता के साथ संस्कारयुक्त शिक्षा पर जोर देना चाहिए। एमएलसी प्रत्याशी श्रीचंद्र शर्मा को जिताने के लिये कार्यकताओ से अपील भी की। बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराया जायेगा जिसके लिये केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वाइस रिकार्डिंग, सर्किल मजिस्ट्रेट तैनात किए जायेगे। वित्तविहीन एवं वित्तपोषित स्कूलों व कॉलेजों को भी कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है। भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश मे वित्तविहीन एवं वित्तपोषित स्कूलों व कॉलेजों के लिए जल्द एक नियमावली बना रही है जिसके बाद उनके अधिकारों ओर दिये अनुदान की निगरानी की जा सकेगी। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता और आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल द्वारा उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ. महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, अनुप शहर विधायक संजय शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी, शारदा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन पीके गुप्ता, वाइस चांसलर वाईके गुप्ता, एमिटी ग्रुप के डॉयरेक्टर आनंद चैहान, केसी शर्मा, आशीष वत्स, दादरी चेयरमैन गीता पंडित, विपिन साहनी, सतीश गुलिया, नीरज शर्मा, अनिल पंडित, दीपक भरद्वाज, यश्वीर नागर, अरुण प्रधान, मनीष पंडित, धर्मेंद्र शर्मा, सचिन, दक्ष शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।