Posts

Showing posts from April 7, 2019

भीड़ देख गदगद हुई मायावती

Image
कहा, मैं पूरे जिले के बहन-बेटी, घर में नहीं जीती तो यूपी में कैसे जीतऊंगी विशेष प्रतिनिधि गौतमबुद्धनगर। नॉलेज पार्क-3 के मैदान में उमड़ी भीड़ से गदगद बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मैं बादलपुर ही नहीं पूरे जिले की बहन-बेटी हूं और आपके वोट पर पहला हक मेरा है, अगर घर में नहीं जीती तो अन्य जगहों पर कैसी जीतूउंगी। उन्होंने बसपा शासनकाल की उपलब्धियां गिनाकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नामकरण से लेकर इस जिले तक का विकास बसपा सरकार ने ही कराया है।  भाजपा के साथ- साथ कांग्रेस को भी निशाने परलेते हुए कहा कि कांग्रेस में बेफोर्स तोप घोटाला हुआ तो इस सरकार में राफेल सौदे में गड़बड़ी हुई है। इस सरकार ने भी कांग्रेस की तरह सीबीआई, ईडी और आईटी का दुरुपयोगकिया है। आजादी के बाद से अब तक केंद्र में कांग्रेस, भाजपा और जो भी पार्टी रही हैं, उन्होंने बर्बादी के अलावा कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने प्रत्येक व्यक्ति को 15 लाख देने का वादा किया था, जो जुमला निकला। सबका साथ, सबका विकास भी जुमला है। भाजपा ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया है। इन्हें यह संकल्प पत्र जारी करने कानैतिक ...

भाजपा पर भड़के अखिलेश यादव

Image
गाजियाबाद। सुरेश बंसल के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश ने यहां 26 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वादा करके सरकार में आए थे लेकिन जनता बताए क्या उनके अच्छे दिन आए। उन्होंने कहा कि एक के बदले 10 सिर लाएंगे, लेकिन आज कोई ऐसा दिन नहीं जाता जब सीमा पर जवान शहीद न हो रहे हों। आंकड़े उठाकर देख लो कि 2019 में हमारे कितने जवान शहीद हुए हैं। सरकार क्यों नहीं बताती कि कितने जवान शहीद हुए हैं। सरकार बताए कि उसने कितने नौजवानों को नौकरियां दी हैंआज जीएसटी और नोटबंदी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। युवाओं के लिए नौकरियां नहीं हैं। लोग हमसे कहते हैं कि आपको विकास के नाम पर वोट नहीं मिलते लेकिन हम कहते हैं कि जनता को एक बार झूठे सपने दिखाकर पागल बनाया जा सकता है दो बार नहीं। हमारे मुख्यमंत्री भी बड़े महान हैं वो गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी बनान...

महेश शर्मा की बेटी ने कम्युनिटी सेंटर में वोट मांगे

Image

डोली शर्मा ने भाजपा के नुकसान व कांग्रेस सरकार चुनने के गिनाये फायदे

Image
गाजियाबाद। कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा ने, राजनगर सेक्टर-23, संजयनगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान कर रथानिय लोगों से अपने लिए वोट मांगे। कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा ने कहा कि अब चुनाव प्रचार अंतिम पड़ाव पर है और प्रत्याशी के भाग्यों का फैसला आपको करना होगा। डॉली शर्मा ने कहा कि वैसे तो वोट आपका है और फैसला भी आपका होगा कि किस पार्टी के प्रत्याशी वोट देकर आप चुनाव जिताएंगे, लेकिन मेरी आप लोगों से अपील हैदेश में सरकार चुनने का मौका बार-बार नहीं मिलता है 5 साल तक भाजपा की केन्द्र सरकार रही, क्या तब इनसे राम मंदिर नहीं बनाया गया। तब धारा 370 में बदलाव नहीं किया गया सरकार रहते जब भी किसी ने राम मंदिर का मुद्दा उठाया तो भाजपा कहा कि यह मामला सुप्रिम कोर्ट विचाराधिन है। अरे जब मामला सुप्रिम कोर्ट में विचाराधीन है तो फिर आप इस मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में क्यों जोड़ रहे हो। इसलिए आप से अपील करती हूं कि वोट कांग्रेस को ही दें। जिससे देश सभी जाति धर्म के लोग आपसी भाईचारे से रह सकें। देश में विकास नई उचाईयों को छु सकें।

सपा नेता बिजेंद्र भाटी ने भाजपा का दामन थामा

Image
ग्रेटर नोएडा। पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के पश्चमी उत्तर प्रदेश से कद्दावर नेता नरेंद्र भाटी के छोटे भाई विजेंद्र सिंह भाटी सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने का फोटो वायरल। भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के साथ मंच साझा करते हुए फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर आया।

आज शाम थम जायेगा चुनाव प्रचार

Image
कल से रैली, जनसभा, भाषण और रोड शो नहीं कर सकेंगे कार्यालय प्रतिनिधि ग्रेटर नोएडा। लोकसभा चुनाव लिए गाज़ियाबाद जनपद में चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे पूरी तरह थम जाएगा। प्रत्याशी निर्धारित समय बाद रैली, जनसभा, भाषण और रोड शो नहीं कर सकेंगे। प्रचार गाड़ियों को नहीं दौड़ा सकेंगे। केवल घर-घर जाकर शांति से वोट मांगने की इजाजत होगी। कोई प्रत्याशी आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके रिखलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट लिए 11 अप्रैल को मतदान होना । यहां चुनाव प्रचार आज शाम बंद हो जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी और पार्टियों के रणनीतिकार एक-एक वोट अपने पाले में लाने तिकड़म में जुट जाएंगे। सभी पार्टियों की चिंता वोट प्रतिशत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की है। 2014 के लोकसभा चुनाव में औसत मतदान 60.38 प्रतिशत रहा था। तब पांचों विधानसभा क्षेत्र में नोएडा में सबसे कम 53 और खुर्जा विधानसभा में सबसे ज्यादा 64 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी नोएडा के वोटर घर से कम निकले। इस दौरान सिकंदराबाद में 67 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। इस बार सभी दल गौतमबुद्ध नग...