भीड़ देख गदगद हुई मायावती
कहा, मैं पूरे जिले के बहन-बेटी, घर में नहीं जीती तो यूपी में कैसे जीतऊंगी विशेष प्रतिनिधि गौतमबुद्धनगर। नॉलेज पार्क-3 के मैदान में उमड़ी भीड़ से गदगद बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मैं बादलपुर ही नहीं पूरे जिले की बहन-बेटी हूं और आपके वोट पर पहला हक मेरा है, अगर घर में नहीं जीती तो अन्य जगहों पर कैसी जीतूउंगी। उन्होंने बसपा शासनकाल की उपलब्धियां गिनाकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नामकरण से लेकर इस जिले तक का विकास बसपा सरकार ने ही कराया है। भाजपा के साथ- साथ कांग्रेस को भी निशाने परलेते हुए कहा कि कांग्रेस में बेफोर्स तोप घोटाला हुआ तो इस सरकार में राफेल सौदे में गड़बड़ी हुई है। इस सरकार ने भी कांग्रेस की तरह सीबीआई, ईडी और आईटी का दुरुपयोगकिया है। आजादी के बाद से अब तक केंद्र में कांग्रेस, भाजपा और जो भी पार्टी रही हैं, उन्होंने बर्बादी के अलावा कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने प्रत्येक व्यक्ति को 15 लाख देने का वादा किया था, जो जुमला निकला। सबका साथ, सबका विकास भी जुमला है। भाजपा ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया है। इन्हें यह संकल्प पत्र जारी करने कानैतिक ...