प्राधिकरण पर कोर्ट का चाबुक
बरौला गांव में तोड़फोड पर लगाई रोक : किसानों में खुशी विशेष प्रतिनिधि नोएडा। बरौला गांव में प्राष्टि किरण द्वारा तोड़फोड़ के खिलाफ किसानों का धरना-प्रदर्शन उस समय रंग लाया जब इलाहबाद हाईकोर्ट ने प्राधिकरण के इस चाबूक चलाते हुए तोड़फोड़ पर रोक लागने के आदेश दिए। कोर्ट के इस फैसले से किसानों में खुशी छायी हुई है। बरौला में ग्रीन बेल्ट में फैले पत्थर मार्केट को हटाने के लिए एनजीटी ने कई महीने पहले आदेश दिया था। अथॉरिटी ने इसे कई बार हटाने का प्रयास किया लेकिन किसानों के धरना प्रदर्शन व विरोध के चलते कामयाब नहीं हो पाई। 28 जून को हुई मैराथन मीटिंग के बाद यहां के दकानदारों ने जिला प्रशासन को लिखित में शपथ पत्र दिया था कि 15 जुलाई तक हम खुद हटा लेंगे। हालांकि 15 जुलाई से पहले ही किसानों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने फिलहाल दुकानों को तोड़ने के आदेश पर रोक लगा दी है।