Posts

Showing posts from July 14, 2019

प्राधिकरण पर कोर्ट का चाबुक

Image
बरौला गांव में तोड़फोड पर लगाई रोक : किसानों में खुशी विशेष प्रतिनिधि नोएडा। बरौला गांव में प्राष्टि किरण द्वारा तोड़फोड़ के खिलाफ किसानों का धरना-प्रदर्शन उस समय रंग लाया जब इलाहबाद हाईकोर्ट ने प्राधिकरण के इस चाबूक चलाते हुए तोड़फोड़ पर रोक लागने के आदेश दिए। कोर्ट के इस फैसले से किसानों में खुशी छायी हुई है। बरौला में ग्रीन बेल्ट में फैले पत्थर मार्केट को हटाने के लिए एनजीटी ने कई महीने पहले आदेश दिया था। अथॉरिटी ने इसे कई बार हटाने का प्रयास किया लेकिन किसानों के धरना प्रदर्शन व विरोध के चलते कामयाब नहीं हो पाई। 28 जून को हुई मैराथन मीटिंग के बाद यहां के दकानदारों ने जिला प्रशासन को लिखित में शपथ पत्र दिया था कि 15 जुलाई तक हम खुद हटा लेंगे। हालांकि 15 जुलाई से पहले ही किसानों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने फिलहाल दुकानों को तोड़ने के आदेश पर रोक लगा दी है। 

एयरपोर्ट के किसानों ने मांगा चार गुना मुआवजा

Image
गौतमबुद्धनगर। जे वर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जहां केंद्र व राज्य सरकार दिन रात प्रयासरत हैं, वहीं चार गुना मुआवजे की मांग को लेकर प्रभावित किसानों का एक धड़ा अभी भी अपनी जिद पर अड़ा है। जवर एयरपोर्ट संघर्ष समिति के तत्वावधान में करीब 293 दिन से चार गुना मुआवजे की मांग कर रहे किसान सोमवार को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए प्रयागराज कूच करेंगे। जे वर एयरपोर्ट संघर्ष समिति के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों का हक छीन रही है। नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा मिलना चाहिए, लेकिन मेलाना गया उनकी को सर्किल का सार गुना सरकार ने किसानों से धोखा कर ग्रामीण क्षेत्र को शहरी क्षेत्र घोषित कर दिया इससे किसानों को कम मुआवजा मिल रहा है। मुआवजे की मांग को लेकर किसान पिछले 293 दिन से जेवर के दयानतपुर गांव के शिव मंदिर पर धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि करीब दस माह के अंदर सरकार के प्रतिनिधि व अधिकारियों ने असंतुष्ट किसानों की सुध नहीं ली। इस मौके पर सतीश कमार राकेश सिंह, सुखपाल सिंह, राजेंद्र स...