Posts

Showing posts from August 4, 2019

अधिवक्ताओं द्वारा हड़ताल का किया आह्वान

Image
Greaternoida । जिला न्यायालय के 6 किलोमीटर के दायरे में ही दादरी में मुंशीफ कोर्ट की स्थापना प्रस्ताव के विरोध में आज सभी अधिवक्ता कार्य से विरत रहे । अधिवक्ताओं का कहना है कि इससे वादकारियों को काफी परेशानी होगी उन्हें अलग अलग न्यायालयों के चक्कर लगाने पड़ेंगे जिससे समय की बरबादी होगी ।

कश्मीर से 370 हटाई , पाकिस्तान और कांग्रेस की बड़ा झटका

Image

मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोश

Image
किसानों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी विशेष प्रतिनिधि गौतमबुद्धनगर। गौतमबुद्धनगर। एक तरफ जहां जिले के तीनों प्राधिकरण नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना के खिलाफ मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, किसानों ने प्रेसवार्ता कर आक्रोश जताया।  उन्होंने बताया कि एनटीपीसी दादरी ने करीब 35 साल पहले जमीन को औने-पौने दामों में अधि ग्रहित कर लिया गया था। सही मुआवजे की मांग को लेकर किसान पिछले कई साल से आंदोलनरत हैं। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ने 10 गांवों के बाद रेलवे लाइन के लिए करीब 13 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया था। जमीन अगिहा के दौरान किसान परिवार के एक सदस्य को नौकरी का सब्जबाग दिरवाया था। उन्होंने बताया कि 33 सौ किसानों की 31 सौ बीघे जमीन को एनटीपीसी अधिग्रहित कर चुकी है। किसानों के कई बार धरना प्रदर्शनों व भूख हड़ताल के बाद भी किसानों को सहीं मुआवजा व उसका व्याज नहीं मिला हैइसके अलावा जमीन देने वाले किसानों के बच्चों को एनटीपीसी किसानों के बच्चों को एनटीपीसी ने नौकरी नहीं दी है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले जिला सहीं मुआवजा किसानों की जमीन अधिग्रहित की भी।...

About Vartmansatta

Vartman satta Newspaper Published From Noida, Greater Noida and Ghazibad. Noida top Newspapwer Published in Hindi language from Noida and Greater Noida. Having its office In Phase 2 Noida. Vartmansatta is more than 25 years old reputed newspapers of the NCR. To get latest update on Noida, Greater noida, Ghaziabad and NCR news you can follow us on :  Twitter - https://twitter.com/vartmansatta    Facebook - https://www.facebook.com/dainikvartmansatta/   email - vartmansatta@yahoo.com  

अपराध समाचार

अपराध समाचार बहू ने सास को पीटा  दनकौर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर माजरा गांव निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू पर आंखों में मिर्ची डालकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के रामपुर माजरा गांव निवासी 65 वषीय बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसके बेटे की पत्नी आए दिन घर में बिना किसी कारण के हंगामा करती हैऔर घर का काम करने में भी आनाकानी करती है। उनका आरोप है कि कुछ महीने पहले भी बहू ने उन्हें मारने का प्रयास किया था। गुरुवार शाम वह चारपाई पर लेट रही थी, तभी बेटे की पत्नी ने उसकी आंखों में मिची पाउडर डाल दिया और डंडे से जमकर पिटाई की। बुजुर्ग महिला की चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य लोगों ने दौड़कर ११ का अCl२ वयाची २ वा "बुजुर्ग महिला की शिकायत लेकर मामले की जांच की जा रही है। महिला ने की आत्महत्या नोएडा। सेक्टर-39 में घरेलू कलह के चलते एक नवविवाहिता ने फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर घरवाले महिला को फंदे से नीचे उतारकर नजदीक के अस्पताल ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के भाई दीपक की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुल...

<no title>

Image
गाजियाबाद। तीज महोत्सव के उपलक्ष में श्री शिव दुर्गा मंदिर पटेल नगर सेकंड बिजली घर के सामने मंदिर में मेहंदी लगाई गई। इस उत्सव में कॉलोनियों की कई महिलाओं ने एक दूसरे के मेहंदी लगा कर खुशी का इजहार किया। इस कार्यक्रम में उन्नति ने यशिका शर्मा के सबसे पहले मेहंदी लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रेखा ने भी मेहंदी लगा कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।

महिला रचनाकारों ने श्रृंगारोत्सव में ने मनाया तीज का त्यौहार

Image
क्यों देखती है मेरी नजर तुम को बार-बार, अपनी नजर के शोख इशारों से पूछ लो : संतोष ओबरॉय गाजियाबाद। प्रकृति मनुष्य की वृत्तियों को संवारने का एक माध्यम है। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल एवं अमर भारती साहित्य संस्कृति संरथान के श्रृंगारोत्सव व वृक्षारोपण कार्य क्रम को संबोधित करते हुए डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर श्रीमती दीक्षा भंडारी ने उक्त उद्गार व्यक्त किए। श्रीमती भंडारी ने कहा कि मजन की पाऊत बियां ही करती हैं। उन्होंने कहा कि दस तरह के आयोजन त्रियों की रचनात्मकता को शैकित करते हैं। कार्यक्रम की आयोजक डॉ. माला कपूर ने अपनी पंक्तियों दारिका में ही नहीं, द्वार द्वार हों हरि, हरित द्वार हरिद्वार बसें, हुरित में हरी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। डॉ. रमा सिंह ने कहा अगर देना ही है मुझको मोहब्बत जाफरानी दे, मुझे जीने का मकसद दे, नजर को एक कहानी दे। तरुण मिश्रा कहा कि भरी ने कहा उसका होने के लिए खुद को समझने के लिए, मैंने एक उम्र लगाई है बिगड़ने के लिए तूलिका सेठ ने कहा मस्ती का जाम लाकर तुमने पिला दिया है, दुनिया की हर खुशी को रंगीन बना दिया है। ऋचा सूद ने कहा कि भरी रहती है अंदर से, यह...

कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा गैंगस्टर : डीएम

गाजियाबाद। डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने पीडीएस सिस्टम के माध्यम से वितरित होने वाले मिटटी के तेल की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिये है। जनपद के इतिहास में पहली बार मिटटी के तेल के विक्रेताओं से कलेक्ट्रेट में बैठक की। बैठक में डीएम ने दो-टक और बड़ी साफगोई से मिट्टी के तेल की कालाबाजारी को लेकर अपना एजेण्डा स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि जिला की एकमात्र अपेक्षा है कि गरीबों के लिए प्राप्त होने वाला मिटी को तेल पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ वितरित हो। इसके अलावा और कोई अपेक्षा प्रशासन की नहीं है। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद के मिट्टी के तेल के कुल 09 थोक विक्रेताओं के यहाँ से दिनांक 02 से 05 अगस्त तक काटदारा। शत-प्रतिशत उठान सुनिश्चित करना है। किस कोटेदार ने किस तारीख को, कितने समय पर मिट्टी के तेल को थोक विक्रेता के यहाँ से उठाया है, इसकी सूचना सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) एवं जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय को उपलब्ध करायी जाये । सामान्य सत्यापन के साथ-साथ गाँव पर मिट्टी के तेल के पहुंचने का सत्यापन औचक टीम के माध्यम से भी कराया जायेगा। गाँव में मिट्टी का तेल...

नोएडा ऐप पर करें शिकायत

Image
नोएडा। प्राधिकरण ने एक बेहद अच्छी पहल शुरू करते हुए यहां के निवासियों के लिए ऐप लॉन्च किया है। जिसके तहत लोग स्ट्रीट लाइट खराब होने की समस्या का समाधान अगले 48 घंटे में पा सकेंगे। नोएडा प्राधि किरण ने यह ऐप टाटा प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर लॉन्च किया है। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक टंडन, मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी व टाटा कंपनी के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। टाटा कंपनी के अधिकारियों मौके पर उपस्थित लोगों को ऐप को इस्तेमाल करने की विधि बताई और बताया कि नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोग अपने आसपास खराब पड़ी एलईडी लाइट्स को किस तरह से ठीक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जहां पर भी  एलईडी लाइट्स खराब है, वहां के निवासी उसकी फोटो खींचकर ऐप पर डाल सकते हैं। जिसके बाद उनकी शिकायत प्राधिकरण के जेई के पास जाएगी और उसके अगले 48 घंटे में इसका समाधान कराया जाएगा। वहीं जो लोग ऐप का इस्तेमाल नहीं करसकते उनके लिए प्राधिकरण ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। जिसके माध्यम से भी शिकायत की जा सकती है।  नोएडा प्राधिकरण ने कुछ महीने पहले टाटा कंपनी के साथ कर...

Top Lawyers in Noida and Greater Noida

Image
lawyerhelp.xyz Best Mutual Divorce Lawyer in Noida & Greater Noida : Our firm provides legal consultancy for Mutual & Contested Divorce at in Noida & Greater Noida. Expert Lawyer opinion for Divorce in Noida & Greater Noida. We are team of lawyers based at Noida District & Session Court for Legal Consultation. We provide consultancy in Mutual & Contested Divorce cases, Family disputes (498A, Maintenance u/s 125 CRPC, Child Adoption), Divorce Laws, Property Matters, Cheque Bounce Cases, Propertry matter at RERA at Greater Noida Civil Matters, Consumer cases, CRIMINAL CASES (BAIL/ REGULAR BAIL/ ANTICIPATORY BAIL), Corporate Matters, Cyber Laws, Arbitration & Conciliation, Drafting of Corporate Agreements/MOU/JV/Deeds, We provide quick & prompt action in 498A matter at Noida, Greater Noida, Ghaziabad and Delhi