Posts

Showing posts from December 1, 2019

झंडा दिवस का आयोजन किया गया ।

  ग़ाज़ियाबाद । एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा द्वितीय हैप्पी क्लास एवं सशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के पुस्तकालय के कम्प्यूटर कक्ष में कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ की गई और कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चौधरी ने हैप्पीनेस को परिभाषित किया एवं खुश रहने के अनेक तरीको को बताया और सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवको को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के बारे में बताया । कॉलेज के प्राचार्य एवं रासेयो इकाई अध्यक्ष डॉ एम के जैन ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि खुशी हमे रुपयों से नही मिलती यह हमारे अंतर्मन में निहित होती है.  तत्पश्चात सभी उपस्थित स्वयंसेवको को एक फ़िल्म के माध्यम से खुश रहने के बारे में बताया गया । इस अवसर पर डॉ एस बी कुलश्रेष्ठ , शिक्षक संघ सचिव डॉ रोजी मिश्रा , कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी , डॉ कामना यादव , डॉ दीप्ति एवं एन एस एस स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।  

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मा0 दिनेश शर्मा जी ने जेवर विधानसभा को और कई विद्यालय दिये जाने का किया वायदा

Image
  जैसा कि विदित ही है कि जेवर क्षेत्र में उच्च शिक्षा का कोई भी महाविद्यालय न होने से ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों को आजादी के बाद से ही काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था तथा महाविद्यालयों के न होने के कारण बच्चियां इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पा रही थी, उसी को देखते हुए आज दिनांक 07 दिसम्बर 2019 को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मा0 दिनेश शर्मा जी ने गोविन्दगढ रोड पर प्रथम राजकीय कन्या महाविद्यालय की आधारशिला रखी। यह राजकीय कन्या महाविद्यालय जेवर की शिक्षा के लिए मील का पत्थर होगी। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जनसभा कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  ''जब तक केन्द्र में मोदी जी व उत्तर प्रदेश में योगी जी हैं तो सब संभव है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने आम आदमी की जरूरत से जुडी योजनाओं को लागू किया है। ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों में प्रतिभा की कोई कमी नही है। डिग्री काॅलेज के खुलने से अब बच्चियों को अन्य जगहों पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए दौड नही लगानी पडेगी।''             जेवर ...

किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा ।

ग्रेटर नोएडा ;पंजाब केसरीद्ध किसान एकता संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर आईआईएमटी कॉलेज में उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें किसानों की समस्याओं को सुलझाने का गुहार लगाई।  किसान नेता बृजेश भाटी का कहना है कि यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी किसानो को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा एॅव 10 प्रतिशत विकसित भूखंड दिये जाये एॅव विकसित भूखंड से लिया जाने वाले चार्ज को खत्म किया जाये। यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक इकाई स्कूल कॉलेजों में किसानों के बच्चे को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए । जगनपुर ,अफजलपुर ,अटटा फतेहपुर तीनों गांवों में चल रही जांच को समाप्त कर किसानों को मुआवजा दिया जाए । भूमिहीन किसानों को जीवन यापन करने के लिए 120 मीटर का प्लॉट  एॅव स्थानीय किसानों को यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल फ्री समेत अन्य माॅगो को लेकर ज्ञापन सौपा। उप मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं को सुलझाने  का आश्वासन दिया ।

शिक्षा को तनाव से मुक्त करने एव संस्कार युक्त शिक्षा देने पर जोर दिया ।

ग्रेटर नोएडा ; आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में शिक्षा क्षेत्र मे सुधार लाने के लिये शनिवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे प्रदेश के उपमुख्यमन्त्री डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि समय के साथ-साथ  शिक्षा में सुधार करने की जरुरत है वर्तमान शिक्षा को तनाव से मुक्त करने एव संस्कार युक्त शिक्षा देने पर जोर दिया । उपमुख्यमंत्री ने आईआईएमटी ग्रुप की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था निजी क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा दे रही है जोकि सराहनीय कदम है। डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि आधुनिक युग में संस्कारों का अभाव दिख रहा है। हमें शिक्षा की गुणवत्ता के साथ संस्कारयुक्त शिक्षा पर जोर देना चाहिए। एमएलसी प्रत्याशी श्रीचंद्र शर्मा को जिताने के लिये कार्यकताओ से अपील भी की। बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराया जायेगा जिसके लिये केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वाइस रिकार्डिंग, सर्किल मजिस्ट्रेट तैनात किए जायेगे। वित्तविहीन एवं वित्तपोषित स्कूलों व कॉलेजों को भी कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है। भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश मे वित्तविहीन एवं वित्तपोषित स्कूलों व कॉलेजों के लिए जल्द एक नियमावल...