179 करोड़ रुपये भूमि अर्जन, पुनर्वासन प्राधिकरण के पास जमा किये

ग्रेटर नोएडा ; जिला प्रशासन ने जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट के लिए 72 एकड़ जमीन का 179 करोड़ रुपये मुआवजे को भूमि अर्जन, पुनर्वासन प्राधिकरण के पास जमा करा दिया हे।  किसानों ने 72 एकड जमीनद का मुआवजा अभी तक नही उठाया है ये किसान सर्किल रेट का 4 गुना, नौकरी पुर्नवास समेत अन्य मागो को लेकर पिछले काफी समय से धरने पर बैठे है। जिला प्रशासन ने दिसंबर माह के अन्त तक सभी किसानो से मुआवजा राशि लेने का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी थी यदि किसानो द्वारा मुआवजा राशि को नही उठाया जाता है तो उनकी राशि को जिला भूमि अर्जन, पुनर्वासन प्राधिकरण के पास जमा करा दिया जायेगा। गौरतलब है कि यमुना प्राधिकरण द्वारा नियाल को 15 जनवरी तक एयरपोर्ट की जमीन पर कब्जा देना है ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।जिला प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट के लिए पहले चरण में 6 गांवों की 1334 हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहीत किया जाना है जिसमे जिला प्रशासन द्वारा 1239.1416 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है बाकी जमीन ग्राम समाज की है।जिला प्रशासन द्वारा अभी तक 1075 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा किसानों में बांटा दिया गया जोकि 80 प्रतिशत से ज्यादा है। नए जमीन अधिग्रहण कानून के अनुसार यदि किसी प्रॉजेक्ट के लिए 80 प्रतिशत जमीन पर कब्जा मिल जाता है और बाकी जमीन लेने में दिक्कत आ रही है तो उसका पूरा पैसा जिला प्रशासन ट्रिब्यूनल में जमा कराकर कब्जा लेने का प्रावधान है।



Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।