आवंटियों को मेन हॉल तोड़ने होंगे ।

ग्रेटर नोएडा ;ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने गुरुवार को अल्फा ,बीटा ,गामा ओर डेल्टा में सीवर लाइन पर बने मेन हॉलो का निरीक्षण किया जिसमे काफी मकानो के सामने प्राधिकरण द्वारा बनाए गए सीवर के मैनहोल को रैंप में दबा पाया जिसकी वजह से सीवर के पानी की सही तरीके से निकासी नहीं हो पा रही है ओर जरा सी बारिश होने पर पानी सडको पर जमा हो जाता हैं।  मेट्रो लाइन के कार्य करने के दौरान टेकनोन 4 एॅव अल्फा 2 को जोड़ने वाली मैन सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसकी वजह से टेकजोन 4 एॅव अल्फा सेकंड की सीवर की निकासी सही ढंग से नहीं हो पा रही है। ग्रेनो प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन आवॅंटियो ने सीवर के मैनहोल को रैंप में दबा रखा है उनको अपने रैंप को तोडकर मेन होल का बाहर निकालना होगा अन्यथा प्राधिकरण द्वारा रैंप को तोड़कर मेन हॉल की मरम्मत कराई जायेगी ओर उसमे आने वाली लागत को आवंटियों से वसूला जाएगा।  प्राधिकरण के परियोजना विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर सभी सेक्टरों के मैनहोल की रिपेयर करायी जायेगी। 


Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।