बिना मान्यता के स्कूल चलाने का आरोप लगाया।


ग्रेटर नोएडा ;ग्रेनो प्राधिकरण के एक अधिकारी की पत्नी पर बिना मान्यता के ही स्कूल चलाने एॅव बिल्डिंग के सामने पेड का काटने का आरोप लगा है । ए के सिंह का आरोप है कि ग्रेनो प्राधिकरण में तैनाद मैनेजर विवेक गोयल की पत्नी दीपिका गोयल द्वारा अल्फा सेकंड मे प्लाट सख्या 7 मे फयूचर फाउन्डेशन नाम से स्कूल का संचालन किया जा रहा है जो की  बिना मान्यता के ही चलाया जा रहा है। स्कूल संचालको ने बिल्डिंग के सामने खडे हरे पेडो को कटवा दिया जिसको लेकर सेक्टर के लोगो मे रोष है। इस संबध मे बेशिक शिक्षा अधिकरी बाल मुकन्द प्रसाद का कहना है कि उनकी जानकारी मे उक्त स्कूल की मान्यता नही है यदि शहर मे कही पर भी बिना मान्यता के कोई स्कूल का संचालन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।


Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।