धोखाधड़ी से जमीन बेचने के आरोप; पुलिस ने 9लोगो के खिलाफ किया मामला दर्ज।







जेवर- अपर आयुक्त मेरठ व उपजिलाधिकारी जेवर के न्यायालय द्वारा जमीन पर स्टे के बाबजूद भी बैनामा करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को 9लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर श्रीभान निवासी मोहम्मदापुर दनकौर की जमीन को सुन्दर सिंह निवासी कौशाम्बी गाजियाबाद, बैनामा लेखक खूबचंद शर्मा निवासी नामालूम, सॉलिटेयर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड परतापुर मेरठ, राजेन्द्र सिंह निवासी नानई गढ़ मुक्तेश्वर हापुड़, विजेंद्र सिंह डाहर पानीपत हरियाणा, मैसर्स जिसान फैशन इंटरप्राईजेज मुम्बई, बनवारीलाल व उसके पुत्रो विपिन कुमार उर्फ पिंटू तथा देवेन्द्र सिंह उर्फ योगेंद्र निवासीगण गढ़ मुक्तेश्वर हापुड़ ने उपजिलाधिकारी जेवर व अपर आयुक्त मेरठ के न्यायालय से जमीन पर स्टे के बाबजूद भी वादी की जमीन को फ़र्ज़ी तरीके से 15सितंबर 2015 को बेच दिया। बीते माह आरोपितों ने एक राय होकर गुंडागर्दी व दबंगई से जमीन पर कब्जा कर लिया तथा वादी द्वारा विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बृहस्पतिवार को मामला किया गया है। पुलिस मामले जांच कर रही है।






 



 


Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।