Posts

Showing posts from January 5, 2020

श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर लगाया ।

Image
दिनांक 10 जनवरी 2020 को श्रमिकों के मध्य जागरूकता शिविर का आयोजन कर उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर के दिशा निर्देशन में तथा श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुध नगर की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा एन जी ओ पंचशील एवं नेचुरल केयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में बरोला नोएडा में आयोजित किया गया । उक्त शिविर में उपस्थित श्रमिकों को उनके अधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही निशुल्क विधिक सहायता तथा एचआईवी संक्रमण से बचाव के उपाय आदि विषयों पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा जानकारियां दी गई । उक्त शिविर में एन जी ओ के उपस्थित अध्यक्ष श्री हरिओम शर्मा श्रीमती सुजाता  श्री अलीमुद्दीन एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित हुए उक्त कार्यक्रम सफल रहा।

शास्त्री जी की 54वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
आज दिनांक 11 जनवरी 2020 को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय  गाजियाबाद पर महानगर और जिला कांग्रेस कमेटी का भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 54 वी पुण्यतिथि  पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कांग्रेस जन उपस्थित हुए स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए उपस्थित कांग्रेसजनों ने शास्त्री जी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए उपस्थित रहे विजेंद्र यादव जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा पूर्व मंत्री वीके अग्निहोत्री डॉक्टर संजीव शर्मा अनीश खान जितेंद्र गौड़ डॉक्टर राजकुमार आनंद  मॉम चंद त्यागी जय किशन नानक चंद सुशील शर्मा राजेंद्र शर्मा राजेंद्र ढिल्लो आशुतोष  गुप्ता मीडिया प्रभारी लालमन सिंह मोहन चंद त्यागी विजय कांत वर्म मोहम्मद जाकिर अली सैफी आशीष प्रेमी सुनील चौधरी तिलोक  सिंह अमित यादव कपिल यादव मायादेवी  पवन रामप्रकाश कश्यप अमोल वशिष्ठ विकास विश्नोई राकेश पाल ओमकार ठाकुर अमन सिसोदिया कार्तिकेय छाबड़ा रामप्रकाश कश्यप मोहम्मद हनीफ सीता गौतम शकुंतला गौतम  मुन्ना भाई आदि सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे

बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की

Image
दिनांक 10 /1/2020 को कांग्रेस पार्टी के जिला और शहर अध्यक्ष के नेतृत्व मे गौर सिटी मे हुए  गौरव चंदेल हत्याकांड  के जल्द खुलासे व बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज सूरज पुर मे गौतम बुध नगर एसपी देहात रणविजय सिंह  से मिलकर उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग करी।      जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी व महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने बताया कि अगर दो दिन मे इस हत्याकांड का खुलासा नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करके पीड़ितों को न्याय दिलाएगी ।    ज्ञापन देने वाले  प्रतिनिधिमंडल मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव वीरेंद्र गुड्डू पूर्व प्रत्याशी नोएडा राजेन्द्र अवाना, पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमबीर यादव,  युवा कांग्रेस गौतम बुध नगर अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव ललित अवाना ,वरिष्ठ नेता इंद्रजीत तिवारी धर्मेंद्र अब्बास रिजवी तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।

शीत लहर से बेहाल बच्चों के सिर को अचानक मिली टोपी ने दी गर्मी 

Image
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने  दिनांक 10 जनवरी 2020 को ग्राम फलैदा व नगला चांदन में भ्रमण कर, गांव के छोटे-छोटे तकरीबन 01 हजार बच्चों को गर्म टोपियां पहनाकर, उन्हें सर्दी से बचने की सलाह दी और बच्चों को बताया कि ’’मन लगाकर पढाई करें, अपने गुरूओं व माता-पिता का आदर करते हुए, इस ठंड के मौसम में अपना बचाव करें।’’  इसी कढी में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम फलैदा में तकरीबन तीन सौ निराश्रित व गरीब महिलाओं को कंबल वितरण कर, उनकी कुशलक्षेम जानी।   इससे पहले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे नागरिकता संशोधन अधिनियम से उपजे सवालों का जबाव ग्रामीणों की एक पंचायत में दिये तथा उपस्थित लोगों से कहा कि ’’आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का वायदा किया था, लेकिन सिर्फ भारत ही उस पर खरा उतरा है। भारत में अल्पसंख्यकों की बढती आबादी इसका जीवंत उदाहरण है, लेकिन इसके विपरीत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक आबादी लगातार कम हुई है, जिससे साबित होता है कि इन देशों में अल्पसंख्यक सुरक्षित नही है। देश के विकास में हर वर्ग...

धोखाधड़ी से जमीन बेचने के आरोप; पुलिस ने 9लोगो के खिलाफ किया मामला दर्ज।

Image
जेवर- अपर आयुक्त मेरठ व उपजिलाधिकारी जेवर के न्यायालय द्वारा जमीन पर स्टे के बाबजूद भी बैनामा करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को 9लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर श्रीभान निवासी मोहम्मदापुर दनकौर की जमीन को सुन्दर सिंह निवासी कौशाम्बी गाजियाबाद, बैनामा लेखक खूबचंद शर्मा निवासी नामालूम, सॉलिटेयर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड परतापुर मेरठ, राजेन्द्र सिंह निवासी नानई गढ़ मुक्तेश्वर हापुड़, विजेंद्र सिंह डाहर पानीपत हरियाणा, मैसर्स जिसान फैशन इंटरप्राईजेज मुम्बई, बनवारीलाल व उसके पुत्रो विपिन कुमार उर्फ पिंटू तथा देवेन्द्र सिंह उर्फ योगेंद्र निवासीगण गढ़ मुक्तेश्वर हापुड़ ने उपजिलाधिकारी जेवर व अपर आयुक्त मेरठ के न्यायालय से जमीन पर स्टे के बाबजूद भी वादी की जमीन को फ़र्ज़ी तरीके से 15सितंबर 2015 को बेच दिया। बीते माह आरोपितों ने एक राय होकर गुंडागर्दी व दबंगई से जमीन पर कब्जा कर लिया तथा वादी द्वारा विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बृहस्पतिवार को मामला किया गया है। पुलिस मामले जा...

गाजियाबाद के नए एसएसपी कलानिधि नैथानी

Image
*गाजियाबाद : नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी बेहतर कानून व्यवस्था, जन सुनवाई की प्राथमिकता के साथ कार्यभार संभालेंगे,6 जिलों में कप्तानी कर चुके 2010 बैच के आईपीएस नैथानी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक के साथ पुलिस प्रबंधन में एमबीए किया है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी कलानिधि नैथानी ने बताया कि उनकी मां देहरादून कॉलेज में प्रधानाचार्या और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हैं। पिता गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और पत्नी इलाहाबाद में आयकर विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर हैं। बड़े भाई सेना में लेफ्टीनेंट कर्नल हैं। नैथानी ने पौड़ी गढ़वाल से हाईस्कूल और मथुरा में आर्मी स्कूल से इंटरमीडिएट के बाद पंतनगर से बीटेक किया। हैदराबाद के उस्मानिया विवि के पुलिस प्रबंधन में एमबीए के बाद भामा एटॉमिक अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक अधिकारी, भारत सरकार के सी डॉट सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स में पांच साल बंगलूरू और दिल्ली में अनुसंधान अभियंता रहे। वर्ष 2010 में आईपीएस में चयन के बाद कलानिधि नैथानी पीलीभीत, बरेली, कुंभमेला, सहारनपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक, पीएसी की 38वीं...

आवंटियों को मेन हॉल तोड़ने होंगे ।

ग्रेटर नोएडा ;ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने गुरुवार को अल्फा ,बीटा ,गामा ओर डेल्टा में सीवर लाइन पर बने मेन हॉलो का निरीक्षण किया जिसमे काफी मकानो के सामने प्राधिकरण द्वारा बनाए गए सीवर के मैनहोल को रैंप में दबा पाया जिसकी वजह से सीवर के पानी की सही तरीके से निकासी नहीं हो पा रही है ओर जरा सी बारिश होने पर पानी सडको पर जमा हो जाता हैं।  मेट्रो लाइन के कार्य करने के दौरान टेकनोन 4 एॅव अल्फा 2 को जोड़ने वाली मैन सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसकी वजह से टेकजोन 4 एॅव अल्फा सेकंड की सीवर की निकासी सही ढंग से नहीं हो पा रही है। ग्रेनो प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन आवॅंटियो ने सीवर के मैनहोल को रैंप में दबा रखा है उनको अपने रैंप को तोडकर मेन होल का बाहर निकालना होगा अन्यथा प्राधिकरण द्वारा रैंप को तोड़कर मेन हॉल की मरम्मत कराई जायेगी ओर उसमे आने वाली लागत को आवंटियों से वसूला जाएगा।  प्राधिकरण के परियोजना विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर सभी सेक्टरों के मैनहोल की रिपेयर करायी जायेगी। 

एसआईटी द्वारा लीजबैक की जांच शुरु की।

ग्रेटर नोएडा ;ग्रेनो प्राधिकरण में हुए लीजबैक घोटाले की जांच को आगे बढाने के लिये गुरुवार को बैठक कर अपनी जाॅंच बढा दी है। लीजबैक घोटाले की जांच कराने के लिये शासन के आदेश पर 8 सदस्यीय एसआईटी गठित की गयी है। जिसमे एसआईटी का प्रभारी डॉ. अरुणवीर सिंह को बनाया गया है ओर उनके साथ कमिटी में ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ केके गुप्त, नोएडा प्राधिकरण के मुख्य विधि परामर्शी, एडीएम लैंड गौतमबुद्ध नगर, महाप्रबंधक प्रॉजेक्ट यमुना प्राधिकरण, मुख्य वास्तुविद नियोजक नोएडा प्राधिकरण, शामिल हैं । लीज बैक घोटाले मे कई सफेदपोश नेता एॅव अधिकारीयो के चपेट मे आने की संभावना है। नियमनुसार लीज बैक मे  3 हजार वर्ग मीटर तक जमीन को किसान को वापिस करने का प्रावधान था लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियो ने 40 बीघा जमीन तक छोड़ दी। खाली पड़े खेतों की चारदीवारी करके उनमे दो-चार कमरे बनाकर कई साल पुरानी आबादी बताकर लीजबैक करा दी गयी। जिसकी वजह से ग्रेनो प्राधिकरण को हजारों करोड रुपये का नुकसान पहुंचा। शासन के निर्देश पर  बिसरख-जलालपुर मे हुई लीजबैक की जाॅच करायी गयी जिसमे मुंबई के लोगों की 40 बीघा से अधिक जमीन पर पुरानी ...

179 करोड़ रुपये भूमि अर्जन, पुनर्वासन प्राधिकरण के पास जमा किये

Image
ग्रेटर नोएडा ; जिला प्रशासन ने जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट के लिए 72 एकड़ जमीन का 179 करोड़ रुपये मुआवजे को भूमि अर्जन, पुनर्वासन प्राधिकरण के पास जमा करा दिया हे।  किसानों ने 72 एकड जमीनद का मुआवजा अभी तक नही उठाया है ये किसान सर्किल रेट का 4 गुना, नौकरी पुर्नवास समेत अन्य मागो को लेकर पिछले काफी समय से धरने पर बैठे है। जिला प्रशासन ने दिसंबर माह के अन्त तक सभी किसानो से मुआवजा राशि लेने का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी थी यदि किसानो द्वारा मुआवजा राशि को नही उठाया जाता है तो उनकी राशि को जिला भूमि अर्जन, पुनर्वासन प्राधिकरण के पास जमा करा दिया जायेगा। गौरतलब है कि यमुना प्राधिकरण द्वारा नियाल को 15 जनवरी तक एयरपोर्ट की जमीन पर कब्जा देना है ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।जिला प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट के लिए पहले चरण में 6 गांवों की 1334 हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहीत किया जाना है जिसमे जिला प्रशासन द्वारा 1239.1416 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है बाकी जमीन ग्राम समाज की है।जिला प्रशासन द्वारा अभी तक 1075 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा किसानों में बांटा दिया गया जोकि 80 प्रतिशत से ज्यादा ...

बिना मान्यता के स्कूल चलाने का आरोप लगाया।

Image
ग्रेटर नोएडा ;ग्रेनो प्राधिकरण के एक अधिकारी की पत्नी पर बिना मान्यता के ही स्कूल चलाने एॅव बिल्डिंग के सामने पेड का काटने का आरोप लगा है । ए के सिंह का आरोप है कि ग्रेनो प्राधिकरण में तैनाद मैनेजर विवेक गोयल की पत्नी दीपिका गोयल द्वारा अल्फा सेकंड मे प्लाट सख्या 7 मे फयूचर फाउन्डेशन नाम से स्कूल का संचालन किया जा रहा है जो की  बिना मान्यता के ही चलाया जा रहा है। स्कूल संचालको ने बिल्डिंग के सामने खडे हरे पेडो को कटवा दिया जिसको लेकर सेक्टर के लोगो मे रोष है। इस संबध मे बेशिक शिक्षा अधिकरी बाल मुकन्द प्रसाद का कहना है कि उनकी जानकारी मे उक्त स्कूल की मान्यता नही है यदि शहर मे कही पर भी बिना मान्यता के कोई स्कूल का संचालन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

जबरदस्त रंग में नजर आएगा Auto Expo 2020

Image
टर नोएडा :  गाड़ियों का शौक रखने वालों के लिए देश का सबसे बड़ा ऑटो शो ‘Auto Expo 2020’ एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है, और इसकी तारीख का ऐलान भी हो गया है। जीहां इस बार ऑटो एक्सपो 2020 हमेशा की तरह ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा। इससे पहले भी ऑटो एक्सपो साल 2018 और 2016 में भी यहीं हुआ था। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 5 से लेकर 12 फरवरी तक आयोजित होने वाला इंडिया ऑटो एक्सपो एक बार फिर जबरदस्त रंग में नजर आएगा। पिछली बार एक्सपो से गायब रहीं फॉक्सवैगन, स्कोडा जैसी ऑटो कंपनियां प्रदर्शनी में भविष्य के वाहनों को उतारेंगी। वहीं, चीन की एफएडब्ल्यू और ग्रेटवॉल मोटर्स समेत करीब 7 बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां पहली बार अपने वाहनों को प्रदर्शित करेंगी। भारतीय ऑटोबाजार में Kia Motors (किआ मोटर्स) अपनी दूसरी कार पेश करने जा रही है। Kia Motors की पहली SUV कार Seltos को भारत में खूब पसंद किया गया। Seltos मिड साइज SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) सेगमेंट की कार है। कंपनी ने Seltos की कामयाबी के बाद अब MPV (मल्टीपर्पज व्हीकल) सेगमेंट में अपनी नई कार Carnival उतार रही है। ऑटो एक्सप...

मशाल जलूस निकाला

Image
08 Jan.2020  राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्रीनिवास जी के नेतृत्व में JNUमें हुए जानलेवा छात्र पर हुए हमले के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ हजारों युवाओं ने युवा कांग्रेस कार्यालय से इंडिया गेट तक मशाल जलूस निकाला जिसने गाजियाबाद से जिसमें मौजूद महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद पंडित मनोज कौशिक जी, महानगर महामंत्री विजय तोमर जी, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस अनुज चौधरी जी ,प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस मुस्तकीम चौधरी ,पार्षद दल के नेता जाखिर सेैफी, पूजा मल्होत्रा, अकबर चौधरी एवं हजारों युवा कार्यकर्ता रहे