श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर लगाया ।
दिनांक 10 जनवरी 2020 को श्रमिकों के मध्य जागरूकता शिविर का आयोजन कर उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर के दिशा निर्देशन में तथा श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुध नगर की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा एन जी ओ पंचशील एवं नेचुरल केयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में बरोला नोएडा में आयोजित किया गया । उक्त शिविर में उपस्थित श्रमिकों को उनके अधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही निशुल्क विधिक सहायता तथा एचआईवी संक्रमण से बचाव के उपाय आदि विषयों पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा जानकारियां दी गई । उक्त शिविर में एन जी ओ के उपस्थित अध्यक्ष श्री हरिओम शर्मा श्रीमती सुजाता श्री अलीमुद्दीन एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित हुए उक्त कार्यक्रम सफल रहा।