गरीब कल्याण दिवस पर 194 लाभान्वित ।
जेवर ब्लॉक के गरीब कल्याण दिवस कार्यक्रम के अवसर पर माननीय जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के द्वारा किया गया शुभारंभ बिसरख ब्लाक के गरीब कल्याण दिवस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने की अध्यक्षता । सरकार की योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से गरीब कल्याण दिवस कार्यक्रम का भव्य ढंग से आयोजन संपन्न हुआ। इसी कार्यक्रम के दौरान आज जनपद में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत 194 पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है। आयोजित गरीब कल्याण दिवस कार्यक्रम जेवर ब्लॉक में माननीय क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा बिसरख ब्लॉक में गरीब कल्याण दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपस्थित जन सामान्य को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने आयोजित कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए विस्तार से बताया कि बिसरख ब्लॉक में आयोजित गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर 54 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है, जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (ग्राम्य विकास) 09, शादी अनुदान योजना 3, मुद्रा लोन 1, श्रम विभाग 7, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत स्प्रे मशीन का वितरण 6, बाल विकास एवं पुष्टाहार पोषाहार किट वितरण 11, निराश्रित पेंशन योजना स्वीकृत पत्र 6, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना स्वीकृति पत्र 4 एवं कौशल विकास योजना के अंतर्गत नियुक्ति पत्र 7 लोगों को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जेवर ब्लॉक में माननीय विधायक जी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां पर कुल 78 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया, जिसमें विधवा पेंशन 5, कन्या सुमंगला योजना 5, केसीसी ऋण वितरण 14, स्प्रे मशीन वितरण 10, आजीविका मिशन 4, कौशल विकास 5, पोषाहार वितरण 4, एक जनपद एक उत्पाद 10, हित लाभ योजना प्रमाण पत्र 5 एवं 16 व्यक्तियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दादरी ब्लाक के अंतर्गत भी आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस को गरीब कल्याण दिवस के रूप में आयोजित करते हुए कुल 62 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया, जिसमें कृषि विभाग के द्वारा 10 लाभार्थियों को स्प्रे मशीन का वितरण सुनिश्चित किया गया है। ग्रामीण विकास के द्वारा सीसीएल वितरण की धनराशि 1 लाख रुपए 6 लोगों को उपलब्ध कराई गई है, शादी अनुदान में 2 लाभार्थी, निराश्रित महिला पेंशन 1, कन्या सुमंगला योजना के तहत 5 लाभार्थियों, कौशल विकास मिशन के तहत 10 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरण तथा आपूर्ति विभाग के माध्यम से 28 लाभार्थियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी ब्लाकों में सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी-अपनी विभाग की योजनाओं का भी विस्तार से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया ताकि आम नागरिक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ आसानी के साथ प्राप्त कर सकें। गरीब कल्याण दिवस कार्यक्रम के अवसर पर खंड विकास अधिकारी बिसरख नेहा सिंह, दादरी में खंड विकास अधिकारी अर्चना एवं जेवर में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव उपस्थित रहे।