गौतम बुध नगर टॉप 50 निर्यातक जनपदों में शामिल ।
गौतमबुद्धनगर 25 सितम्बर, 2021। वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 20 से 26 सितम्बर 2021 के मध्य वाणिज्य सप्ताह का आयोजन कराया जा रहा है, जिसके अनुपालन में दिनांक 25.09.2021 को जनपद गौतमबुद्ध नगर में मेगा एक्सपोर्टस कानक्लेव का आयोजन होटल पार्क ऐसेन्ट, सेक्टर-62, नोएडा में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी, माननीय कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश सरकार शासन, माननीय सांसद महोदय डा० महेश शर्मा जनपद गौतमबुद्ध नगर एवं माननीय विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह वि०स० जेवर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
श्री सी०पी० शर्मा अध्यक्ष एच०एच०ई० डब्लू०ए० द्वारा निर्यात के सम्बन्ध में आ रही कठिनाई का उल्लेख करते हुए अपने विचार व्यक्त किये गये। श्री राजीव बंसल प्रदेश सचिव आई०आई०ए० द्वारा कानक्लेव को अवगत कराया गया कि देश के निर्यात में 40 प्रतिशत का निर्यात सूक्ष, लघु एवं मध्यम उद्योगों का योगदान है जो जीडीपी का लगभग 30 प्रतिशत है, श्री बंसल द्वारा अनुरोध किया गया कि सरकार उद्यमियों के साथ फेसिलियेटर के रूप में कार्य करे। उप महा निदेशक जीएफटी द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों अधिकारियों एवं समारोह में उपस्थित निर्यातक प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सम्बोधन किया गया। निर्यातकों द्वारा फेट सब्सिडी बढाये जाने एवं वर्चुवल फेयर को भी एम०डी०ए० स्कीम में सम्मिलित किये जाने की माँग की गयी। श्री ललित ठकराल अध्यक्ष एन0ई०ए०सी० ने कानक्लेव को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि जनपद गौतमबुद्धनगर के उद्योगों द्वारा लगभग 30,000 करोड का टर्नऑवर किया जा रहा है।*
*श्री नितिश सूरी उपनिदेशक विदेश व्यापार महानिदेशालय, भारत सरकार द्वारा उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया कि जनपद गौतमबुद्धनगर देश के टॉप 50 निर्यातक जनपदों में से 4500 करोड के निर्यात के साथ 12 वें स्थान पर है। जनपद से प्रमुख रूप से गारमेन्ट, मोबाईल फोन, टेलीकॉम प्रोडेक्ट एवं मीट 75 प्रतिशत निर्यात किया जाता है। डा० महेश शर्मा माननीय सांसद गौतमबुद्धनगर निर्यातकों को अवगत कराया गया आने वाले समय में जेवर एयरपोर्ट निर्यातकों के लिए असीम सम्भावनाये लेकर आयेगा।