चेंबर निर्माण प्रक्रिया पर मीटिंग आयोजित की ।


गौतम बुद्ध नगर । 22 Sept.2021 जिला न्यायालय गौतमबुद्ध नगर में बार एसोसिएशन के युवा चैंबर विहिन अधिवक्ताओं ने मीटिंग आयोजित की । जिसमें बार के अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी एवं सचिव टाइगर उपस्थित हुए उन्होंने चेंबर निर्माण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट की नई गाइडलाइंस के अनुपालन में जिला जज महोदय से मिलकर मल्टीस्टोरी चेंबर निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर हाईकोर्ट में भेज दिया गया है । बार एसोसिएशन के पास चेंबर के लिए अपनी जमीन उपलब्ध है जिस पर विभिन्न अधिवक्ताओं के लिए चेंबर का निर्माण कार्य कराया जाएगा । अध्यक्ष मनोज भाटी ने बताया कि हाईकोर्ट से परमिशन अगले 1 माह तक प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे है । बार अध्यक्ष एवं सचिव स्वयं हाईकोर्ट में इस मामले को फॉलो कर रहे है । 
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने अपने अपने सवाल अध्यक्ष व सचिव के सामने रखे । मीटिंग में कुछ मुद्दों को लेकर गरमा गर्मी का माहौल भी रहा । मीटिंग में 200 के करीब युवा अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया । अगली मीटिंग अक्टूबर माह के अंत में रखी जाएगी । इस अवसर पर सतेंद्र नागर, सिंहराज चौधरी, मनोज चौधरी, पंकज शर्मा, दिनेश भाटी,मोहित शर्मा , राखी छोकर, सचिन तोंगड, जस्सी नागर, सुशील कुमार, कपिल भाटी, मिंटू भाटी, सचिन विधूड़ी, इनशाद अली, विशाल नागर, सुमित भाटी, संदीप भाटी, जितेंद्र भाटी, बनी सिंह, राकेश शर्मा, निशांत पीलवान, जसवीर सिंह, राजपाल नागर, सुशील यादव, संध्या सहाय, मनोज कुमार , अजीत शर्मा, सतीश नागर एवम् भारी संख्या में अन्य अधिवक्ता मौजूद थे ।

Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।