रोजगार मेले में 637 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार ।


रोजगार मेले में 637 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार।

गौतमबुद्धनगर 21 दिसंबर, 2021। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन रोजगार योजना के तहत राजकीय आई0टी0आई0 नोएडा, जिला सेवायोजन कार्यालय तथा कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा सेक्टर 31 के परिसर में वृहद रोजगार मेला आयोजित हुआ, जिसमें जनपद के 34 औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस वृहद रोजगार मेले में 1154 अभ्यर्थियों ने उपस्थित होकर साक्षात्कार दिया, जिसमें से 637 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए चयन किया गया। रोजगार मेले के कार्यक्रम को सफल बनाने में राइट वाक फाउंडेशन की डिवीजन इंडस्ट्री मैनेजर रितु तोमर का सराहनीय योगदान रहा। राजकीय आई0टी0आई0 प्रधानाचार्य मनोज सिंह एवं जिला सेवायोजन अधिकारी संगप्रिय आनंद ने संयुक्त रुप से मेले को सफलतापूर्वक आयोजित किया। 

Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।