अवैध शराब को लेकर पुलिस ने चलाया गहन सर्च अभियान ।
21.12.21 आबकारी विभाग लगातार एक्शन में।
अवैध शराब को लेकर पुलिस ने चलाया गहन सर्च अभियान।
21.12.21 गौतमबुद्ध नगर । आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा गठित टीम के सदस्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द, क्षेत्र 2 रवि जायसवाल व प्रशिक्षु निरीक्षक भूपेश कुमार सिंह द्वारा संदिग्ध ग्राम सर्फाबाद व सेक्टर 51 होशियारपुर की झुग्गियों में दविश दी गयी एवं चिपियाना बुजुर्ग, सेक्टर 29, परथला, सोरखा स्थित देशी, विदेशी, बियर की दुकानों एवं मॉडल शॉप का सघन निरीक्षण व गोपनीय खरीददारी के द्वारा निर्धारित मूल्य पर बिक्री को सुनिश्चित किया गया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 बलराम सिंह व क्षेत्र 1 गौरव चन्द द्वारा बहलोलपुर, चोटपुर हिंडन के किनारे स्थित संदिग्ध अड्डों पर दविश दी गयी व एफ एन जी रोड़ पर गौतमबुद्ध नगर की तरफ आते संदिग्ध वाहनों की गहन चैकिंग की गयी। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -6 पी0सी0दीक्षित द्वारा जेवर स्थित देशी, विदेशी और बियर दुकानो पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेज करायी गयी और दुकान पर संचित स्टॉक के बारकोड को चेक किया। उनके द्वारा दुकानों के आस पास शराब ना पिलाने के लिए भी विक्रेताओ को कड़े निर्देश दिए गए व जेवर टोल पर अवैध शराब की बरामदगी के लिए संदिग्ध वाहनो की चैकिंग की गई तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल सिंह ने हबीबपुर देशी, विदेशी, बियर सुतियाना देशी, खेड़ा चैगानपुर देशी, विदेशी ,बियर दुकानो पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेस करायी व दुकानो पर संचित स्टॉक का बारकोड स्कैन किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।