विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू ; किसी भी स्तर पर शिथिलता एवं लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त ।

21.12.21 गौतमबुद्ध नगर । जिला मजिस्ट्रेट का सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश, चुनाव कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता एवं लापरवाही नहीं होगी ।
  आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की समस्त निर्वाचन प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्वाध एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इस श्रृंखला में आज जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एल वाई ने कलेक्ट्रेट के सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के उद्देश्य से बनाए गए सभी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन को लेकर प्रथम बैठक करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में विभिन्न स्तर पर गहन विचार विमर्श करते हुए व सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी गण निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जो दायित्व उन्हें सौपें गए हैं सभी अधिकारी गण अपनी अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए तत्काल प्रभाव से उसे अंतिम रूप प्रदान करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को कराने के संबंध में कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है। अतः सभी अधिकारी गण निर्वाचन प्रक्रिया में तत्काल प्रभाव से जुट जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के संबंध में विभिन्न कार्यों के लिए जो नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं सभी अधिकारीगण अपने अपने कार्य को संपन्न करने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का गहन अध्ययन करते हुए उसी के आधार पर सभी कार्यों को संपन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। जिला अधिकारी ने इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी विभागीय अधिकारी गण अपने अपने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डाटा ईपीडीएस साईट पर तत्काल प्रभाव से फील्डिंग करने का कार्य सुनिश्चित करें, इस कार्य में किसी भी स्तर पर देरी न की जाए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मास्टर ट्रेनर को तत्काल प्रभाव से प्रशिक्षण प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि सभी मास्टर ट्रेनर मतदान कार्मिकों को आयोग की मंशा के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान करा सकें। उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की जो हैंडबुक एवं आवश्यक दिशा निर्देश हैं, सभी अधिकारी गण उनका गहनता के साथ अक्षरसः अध्ययन कर ले और उसी के आधार पर जनपद में सभी निर्वाचन कार्य संपन्न कराने की कार्यवाही सभी अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रशासनिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का गहन स्थल निरीक्षण करते हुए सभी तैयारियों को पूर्ण कराने की कार्यवाही आयोग की मंशा के अनुरूप सुनिश्चित कर लें ताकि जनपद में समस्त मतदान प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न हो सके। जिला अधिकारी ने इस अवसर पर यह भी आह्वान किया कि निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर भारत निर्वाचन आयोग में जनपद गौतम बुद्ध नगर महत्वपूर्ण जनपद है इसलिए सभी अधिकारी गण अपने अपने कार्यों को चुनौती के रूप में लेकर संपन्न करेंगे। उन्होंने यातायात के नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में सभी मतदान कार्मिकों के लिए अच्छी बसों की व्यवस्था और इसी प्रकार सभी जोनल, सेक्टर एवं पुलिस मजिस्ट्रेटों के लिए अच्छे वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के संबंध में अपनी कार्ययोजना तत्काल प्रभाव से तैयार कर लें। जिला अधिकारी ने जनपद में चुनाव कार्य का संदेश देने के उद्देश्य से 100 मॉडल बूथ भी तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद में अधिक से अधिक मतदान कराने के संबंध में वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाएं। अंत में उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारीगण निर्वाचन कार्यों को चुनौती के रूप में लेकर बहुत ही पारदर्शिता एवं भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, एडिशनल डीसीपी मुख्यालय ईला मारन, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी गण एवं जिला स्तरीय अधिकारियों, नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के द्वारा बैठक में भाग लिया गया। 

Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।