कोषाध्यक्ष पद पर जीत के लिए लिया आशीर्वाद ।
22.12.21 गौतमबुद्ध नगर । जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में कल सभी पदों पर मतदान किया जाएगा। कोषाध्यक्ष के पद के उम्मदवार विपिन भाटी ने कहा कि चुनाव प्रचार आज समाप्त हो गया है । कल प्रातः 9.00 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और कल ही चुनाव परिणाम घोषित भी हो जाएगा । विपिन भाटी ने कहा कि कुल वोट 1634 है और उन्हें सभी युवा , सीनियर और महिला अधिवक्ता साथियों का समर्थन प्राप्त है ।