जिला बार अध्यक्ष पद पर जीत के लिए आश्वास्त ।

21 दिसंबर 2021 , गौतमबुद्ध नगर । जिला बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के वार्षिक चुनाव 2021-2022 में अध्यक्ष पद पर घमासान जोरो पर है । अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रेश राम चौधरी अपने समर्थकों के साथ मजबूती से चुनाव प्रचार में लगे हुए है । रेशराम चौधरी ने कहा कि वो युवा अधिवक्ताओं के चेंबर की समस्या को दूर करने की हर संभव कोशिश करेंगे । उन्होंने बताया कि बार के मौजूदा अध्यक्ष मनोज भाटी, एवं पूर्व अध्यक्ष परमिंद्र भाटी का समर्थन उन्हें प्राप्त है ।  उनके समर्थन के पूर्व प्रत्याशियों ने पहले भी अधिवक्ता हित में न्यायालय में अनेकों कार्य किए है एवं भी इसी कड़ी को आगे बढ़ाएंगे । उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं का एक बड़ा वर्ग उनके समर्थन में है , सभी सीनियर का उन्हें आशीर्वाद प्राप्त है । अगर वे चुनाव जीतते है तो अधिवक्ताओं कि सभी छोटी बड़ी समस्या का पूर्ण निराकार करेंगे । इस अवसर पर एडवोकेट करविंदर , सिंहराज चौधरी, सतीश अवाना, विनोद लोहिया ने कहा कि वो अपनी जीत के प्रति पूर्ण आश्वास जी है । बार चुनाव में 23 दिसंबर 2021 को मत डाली जाएंगी एवं उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे । अध्यक्ष पद पर दूसरे प्रत्याशी सुशील भाटी है ।

Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।