मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित ।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित*
- स्मार्ट सिटी योजना, अमृत योजना तथा नमामि गंगे योजना की प्रगति समीक्षा ।
- 05 जनवरी, 2022 तक सभी परियोजनाओं के वर्क आर्डर अवश्य जारी हो जायें
दिनांक: 21 दिसम्बर, 2021, लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में स्मार्ट सिटी योजना, अमृत योजना तथा नमामि गंगे योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी।
अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत जिन शहरों की डीपीआर बनना शेष है, उन्हें आगामी 31 दिसम्बर, 2021 तक अवश्य तैयार करा लिया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आगामी 05 जनवरी, 2022 तक स्मार्ट सिटी योजना के अवशेष टेण्डर अनुमोदित कराकर वर्क आर्डर अवश्य जारी कर दिये जायें। उन्होंने लखनऊ तथा बरेली के मण्डलायुक्त एवं नगर आयुक्त को निर्माणाधीन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने तथा दैनिक रूप से प्रगति रिव्यू करने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने स्मार्ट सिटी योजना से सम्बन्धित सभी मण्डलायुक्तों एवं नगर आयुक्तों से कहा कि वह इसी सप्ताह सभी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करें तथा देखें कि मौके पर कितनी मशीनरी एवं मैनपावर काम कर रही है। उन्होंने 05 जनवरी, 2022 तक पूरी हो जाने वाली परियोजनाओं की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन सुरेश चन्द्रा सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण तथा वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्बन्धित मण्डलायुक्त, नगर आयुक्त व अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।