तन- मन से अधिवक्ता हित के लिए करूंगा काम ।


तन- मन से अधिवक्ता हित के लिए करूंगा काम ।
21 दिसंबर 2021 , गौतमबुद्ध नगर । जिला न्यायलय गौतमबुद्ध नगर में चल रहे वार्षिक चुनाव में सचिव पड़ के प्रत्याशी पंडित राकेश शर्मा का कहना है कि वो पैसा खर्च करके प्रलोभन देने की राजनीति नहीं करते है । अगर वे सचिव बनते है तो सभी अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर करने में भरपूर साथ देंगे । उन्होंने कहा कि को प्रत्याशी चुनाव में पैसा खर्च करते है जीतने के बाद उनका उद्देश्य अपना पैसा निकालना ही होता है । इसीलिए वो चुनाव में तन और मन से लग रहे है ना कि धन से । उनके द्वारा किए गए मुख्य वादों में चेंबर के मुद्दे के लिए युवा साथियों का साथ देना , आय व्यय का हिसाब सार्वजनिक रखना, पुलिस द्वारा अनावश्यक देरी को ख़त्म करना आदि शामिल है । सचिव पद पर कुल चार प्रत्याशी मैदान में है जिनमे सुनील नागर, अनिल शर्मा व नीरज तंवर भी मजबूती से चुनाव लड़ रहे है ।

Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।