4 दिन बाद भी हत्यारे पकड़ से बाहर ।
गौतमबुद्धनगर । 29 अक्टूबर 2021। नोएडा के इलाहाबास गांव के निवासी अधिवक्ता निशांत पीलवान के हत्यारे 4 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ में नहीं आए है । अपने को हाईटेक बताने वाली पुलिस खाली हाथ बैठी हुई है । मृतक के घर वालो का कहना है कि हम पुलिस को सारी सूचना दे चुके है जिस सदस्य पर परिवार को शक है उसका नाम भी बता चुके है । उसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रख बैठी हुई है । अगर किसी नेता अथवा मंत्री का मामला होता तो पुलिस जरूर कार्यवाही करती । पुलिस की कार्य प्रणाली के विरोध में जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने भी 25 अक्टूबर से कार्य विरत है । 29 अक्टूबर को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त न्यायालय में भी हड़ताल का आह्वान किया गया है । बार के अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़की ने बताया कि पूरे अधिवक्ता समाज में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है । प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को पुनः दोहराया गया है ।