राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों मे 24 दिसम्बर, 2021को जागरूकता शिविर का आयोजन । लखनऊः दिनांक: 21 दिसम्बर, 2021उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन-शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 24 दिसम्बर, 2021 को जागरूकता शिविर का आयोजन एवं महिला जनसुनवाई की जायेगी। महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम द्वारा जनपद बुलन्दशहर में महिला जनसुनवाई की जायेगी। महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा जनपद हापुड़ तथा महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजु चौधरी द्वारा जनपद बस्ती में महिला जनसुनवाई की जायेगी। 24 दिसम्बर, 2021 को सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, इटावा, शाहजहांपुर, बलिया, मेरठ, कासगंज, ललितपुर, महोबा, कानपुर देहात, कौशाम्बी, फतेहपुर, जौनपुर, मथुरा, आजमगढ, मुरादाबाद, सुल्तानपुर, बहराइच, पीलीभीत, मऊ, बदायंू तथा हरदोई में मिशन-शक्ति फेज-3 के अन्तर्...