पारिवारिक विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आयोजन ।
06 जनवरी 2022 गौतमबुद्धनगर ।
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन तथा माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय की अध्यक्षता में आगामी पारिवारिक विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 06.01.2022 को प्रातः 11ः00 बजे से प्री-सिटिंग्स बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 05 पत्राविलयों में पक्षकार पीठों के समक्ष उपस्थित आये। 03 पत्राविलयों में दोनो पक्ष उपस्थित आये, दोनो पक्षों से सुलह वार्ता कराई गई जिसमें पक्षकारों द्वारा समझौता हेतु समय चाहा गया तथा 02 पत्राविलयों में मात्र एक पक्ष उपस्थित आये, जो पक्षकार अनुपस्थित रहे उनको अग्रिम प्री-सिंटिंग्स बैठक दिनांक 12.01.2022 को उपस्थित आने हेतु नोटिस जारी किया गया। पक्षकारों को लोक अदालत के महत्व के बार में बताया गया तथा पक्षकारों के मध्य सुलह समझौता का प्रयास किया गया।
प्री-सिटिंग्स हेतु आयोजित बैठक में श्री मंजीत कुमार श्योराण, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, श्री अशोक कुमार सिंह, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, श्री दिनेश सिंह, अपर जिला जज द्वितीय/विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एसटी एक्ट), श्रीमती शैला, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर, श्री अवधेश कुमार, सिविल जज (वरिष्ट संवर्ग)/एफटीसी, श्री शिखर ठकराल अधिवक्ता मध्यस्थ, श्री अमित कुमार कटारिया, अधिवक्ता मध्यस्थ, श्री चरण सिंह भाटी, श्री यशेन्द्र सिंह चैहान, अधिवक्ता मध्यस्थ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर तथा श्रीमती सरिता जौहरी, परामर्शदाता परविार न्यायालय, गौतमबुद्वगनगर उपस्थित रहे।