शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, बाद में बीवी को लेकर पहुंचा ।


गुड़गांव जीएसटी में कमिश्नर है आरोपी 
नोएडा । शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का एक और मामला सामने आया है । नोएडा सेक्टर 120 में रहने वाली युवती ने बताया की आरोपी युवक ने खुद को गुडगाँव फरीदाबाद में जी एस टी विभाग में जॉइंट कमिश्नर बताया और अक्टूबर २०२० में फेस बुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी । जिसके बाद धीरे धीरे प्यार जताकर शादी का प्रस्ताव दिया और कई महीने तक शारीरिक सम्बन्ध बनाये और अंत में शादी से यह कहकर मुकर गया की उसकी पहले से शादी हो रखी है । जब युवती ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी युवक अभिनव यादव ने युवती को 10 Sept. 2021 नोएडा से सेक्टर 18 होटल रेडिसन में बुलाया और अपनी पत्नी को भी वहां लेकर पहुंच गया । जहाँ पर दोनों पति पत्नी अपने अन्य दो अन्य रिश्तेदारों के साथ पहुंच गए और चारो ने पीड़ित युवती के साथ गाली गलोच और बदसलूकी की । और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मरने की धमकी भी दी । जिसके बाद पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत करी तो पुलिस ने आपसी विवाद बताकर कोई कार्यवाही नहीं की बाद में पुलिस ने सिर्फ छेड़छाड़ की घटना बताकर आरोपियों के खिलाफ FIR No. 1071/21, अंतर्गत धारा 354,504,506 दर्ज करी है A पीड़िता का कहना है की अभिनव यादव के जी एस टी जॉइंट कमिश्नर होने की वजह से पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है । और आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है । पुलिस ने पीड़िता से घटना से सम्बंधित किसी प्रकार के कोई साक्ष्य भी नहीं मांगे है और आरोपी से फैसला करने के दवाब भी बनाया जा रहा है । पीड़िता का कहना है की उसकी जान को खतरा भी है आरोपी युवक द्वारा पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गयी है । वही पुलिस के जांच अधिकारियो ने कहा है की घटना के ज्यादातर दिल्ली में हुई है और अभी जांच चल रही है ।

Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।