चैंबर निर्माण प्रक्रिया में आई तेजी ।


06अप्रैल 2022 । जिला न्यायालय गौतमबुद्ध नगर में अधिवक्ताओं के नए चेंबर निर्माण प्रक्रिया धीरे धीरे शुरू हो रही है । इसी कड़ी में मंगलवार को न्यायालय परिसर में इंजीनियर की टीम ने मिट्टी के नमूने लिए । इस मौके पर बार के अध्यक्ष सुशील भाटी (कठेडा) ने बताया कि चेंबर निर्माण का सारा काम हाई कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार किया का रहा है । इंजिनियर की रिपोर्ट के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी ताकि अधिवक्ताओं के चैंबर्स निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो सके । बार के प्रस्ताव के अनुसार चैंबर्स का निर्माण समस्त अधिवक्ताओं की सर्वसम्मति से हाई कोर्ट की परमिशन के उपरांत बनेंगे । इस अवसर पर सचिव सुनील नागर, अनुराग भाटी, सतेन्द्र नागर, मानवेन्द्र नागर , सचिन तोंगड, वीरेंद्र पंडित, बनी सिंह, मिंटू भाटी, सुशील कुमार, सतीश नागर व अन्यय अधिवक्ता भी मौजूद रहे ।

Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।