रेस्टोरेंट - बार का लाइसेंस निलंबित ; नोटिस भी जारी ।

गौतमबुद्धनगर 27 अप्रैल, 2022। जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्धनगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25.04.2022 को थाना सेक्टर-39, नोएडा क्षेत्रान्तर्गत गार्डन गलेरिया स्थित शॉप नं0-333 एवं 334, द्वितीय तल में संचालित रेस्टोरेन्ट स्पेल बाउण्ड (लोस्ट लेमन) बार एवं रेस्टोरेन्ट में कर्मचारी/निजी सुरक्षाकर्मी द्वारा ग्राहक ब्रजेश राय से बिल के भुगतान को लेकर हुए झगड़े में स्पेल बाउण्ड (लोस्ट लेमन) बार एवं रेस्टोरेन्ट के कर्मचारी/निजी सुरक्षाकर्मी द्वारा ब्रजेश राय की पीट पीट कर हत्या सम्बन्धित प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर/लाईसेंस प्राधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा उक्त बार अनुज्ञापन को आज दिनांक 27.04.2022 को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उक्त बार के अनुज्ञापी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उक्त मामले में न्यायालय द्वारा 7 लोगो को जेल भी भेज दिए गया है । 

Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।