200 को मिलेगा रोजगार मेले में लाभ ।

गौतम बुद्ध नगर । आगामी 9 मई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा में होगा रोजगार मेले का आयोजन। सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतम बुद्ध नगर संग प्रिय आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्स स्पेक्ट्रम टैलेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा से प्राप्त रिक्तियों के अनुसार आगामी 9 मई 2022 को सुबह 10:00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निठारी सेक्टर 31 नोएडा गौतम बुद्ध नगर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 200 आईटीआई पास अभ्यार्थियों की आवश्यकता है, जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा रोजगार मेले में सिर्फ आईटीआई पास अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अतः पात्र इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों के साथ आयोजित होने वाले रोजगार मेले में निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंच कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं सकते हैं। 

Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।