7 मई को दिव्यंगजन के लिए शिविर आयोजन ।

 गौतम बुद्ध नगर ।  आगामी 7 मई को विकासखंड जेवर तथा 9 मई को विकासखंड दादरी में होगा शिविर का आयोजन। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर लवेश कुमार सिसौदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण वितरण करने तथा नए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने के उद्देश्य से 7 मई 2022 को विकासखंड जेवर परिसर तथा 9 मई 2022 को विकासखंड दादरी परिसर में सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले शिविर का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगजन को अपने साथ दो फोटो, अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 तथा शहरी क्षेत्र के लिए 56460) गरीबी रेखा के नीचे की हो, (आय प्रमाण पत्र माननीय सांसद, माननीय विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी अथवा ग्राम प्रधान का मान्य होगा) तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। अतः पात्र दिव्यांगजन आयोजित होने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं। 

Popular posts from this blog

महिला अपराध के विरुद्ध कार्यशाला आयोजन ।

किराना स्टोर पर छापा , ऑक्सीटॉक्सिन्न के इंजेंक्शन बरामद ।

अनुसूचित जाति के लिए आत्मनिर्भर योजना संचालित ।