Posts

Showing posts from March 20, 2022

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, पुलिस बना रही समझौते का दवाब ।

Image
नोएडा । 21 March 2022

शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, बाद में बीवी को लेकर पहुंचा ।

Image
गुड़गांव जीएसटी में कमिश्नर है आरोपी  नोएडा । शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का एक और मामला सामने आया है । नोएडा सेक्टर 120 में रहने वाली युवती ने बताया की आरोपी युवक ने खुद को गुडगाँव फरीदाबाद में जी एस टी विभाग में जॉइंट कमिश्नर बताया और अक्टूबर २०२० में फेस बुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी । जिसके बाद धीरे धीरे प्यार जताकर शादी का प्रस्ताव दिया और कई महीने तक शारीरिक सम्बन्ध बनाये और अंत में शादी से यह कहकर मुकर गया की उसकी पहले से शादी हो रखी है । जब युवती ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी युवक अभिनव यादव ने युवती को 10 Sept. 2021 नोएडा से सेक्टर 18 होटल रेडिसन में बुलाया और अपनी पत्नी को भी वहां लेकर पहुंच गया । जहाँ पर दोनों पति पत्नी अपने अन्य दो अन्य रिश्तेदारों के साथ पहुंच गए और चारो ने पीड़ित युवती के साथ गाली गलोच और बदसलूकी की । और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मरने की धमकी भी दी । जिसके बाद पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत करी तो पुलिस ने आपसी विवाद बताकर कोई कार्यवाही नहीं की बाद में पुलिस ने सिर्फ छेड़छाड़ की घटना बताकर आरोपियों के खिलाफ FIR No. 1...