Posts

Showing posts from April 3, 2022

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रशिक्षिण शिविर का उदघाटन ।

Image
07.04.2022 , गौतमबुद्ध नगर।   राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर में नवनियुक्त पराविधिक स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण संबंधी ओरिएंटेशन कोर्स का आयोजन आज दिनांक 07.04.2022 शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के चाणक्य सभागार में किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के भूमिका में जिला न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर श्री अशोक कुमार-सप्तम, अपर जिला जज श्री निरंजन कुमार, अपर जिला जज श्री राजीव कुमार वत्स, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती ऋचा उपाध्याय, सचिव डी.एल.एस.ए श्री जयहिंद कुमार सिंह, न्यायिक अधिकारी श्री विकास कुमार वर्मा व श्री शंशाक गुप्ता, प्रतिकुलपति शारदा विश्वविद्यालय श्री. वाई. के गुप्ता, डीन विधि संकाय प्रो० प्रदीप कुलश्रेष्ठ एवं सयोजक विधिक सहायता केन्द्र डॉ० मानवेन्द्र सिंह व चयनित पराविधिक स्वंय सेवकों के साथ अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे। माननीय जिला न्यायाधीश श्री अशोक कुमार-सप्तम् ने बताया कि डी.एल.एस.ए ने सामान्यजन से तथा सभी प्रमुख वि...

चैंबर निर्माण प्रक्रिया में आई तेजी ।

Image
06अप्रैल 2022 । जिला न्यायालय गौतमबुद्ध नगर में अधिवक्ताओं के नए चेंबर निर्माण प्रक्रिया धीरे धीरे शुरू हो रही है । इसी कड़ी में मंगलवार को न्यायालय परिसर में इंजीनियर की टीम ने मिट्टी के नमूने लिए । इस मौके पर बार के अध्यक्ष सुशील भाटी (कठेडा) ने बताया कि चेंबर निर्माण का सारा काम हाई कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार किया का रहा है । इंजिनियर की रिपोर्ट के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी ताकि अधिवक्ताओं के चैंबर्स निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो सके । बार के प्रस्ताव के अनुसार चैंबर्स का निर्माण समस्त अधिवक्ताओं की सर्वसम्मति से हाई कोर्ट की परमिशन के उपरांत बनेंगे । इस अवसर पर सचिव सुनील नागर, अनुराग भाटी, सतेन्द्र नागर, मानवेन्द्र नागर , सचिन तोंगड, वीरेंद्र पंडित, बनी सिंह, मिंटू भाटी, सुशील कुमार, सतीश नागर व अन्यय अधिवक्ता भी मौजूद रहे ।