जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रशिक्षिण शिविर का उदघाटन ।
07.04.2022 , गौतमबुद्ध नगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर में नवनियुक्त पराविधिक स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण संबंधी ओरिएंटेशन कोर्स का आयोजन आज दिनांक 07.04.2022 शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के चाणक्य सभागार में किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के भूमिका में जिला न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर श्री अशोक कुमार-सप्तम, अपर जिला जज श्री निरंजन कुमार, अपर जिला जज श्री राजीव कुमार वत्स, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती ऋचा उपाध्याय, सचिव डी.एल.एस.ए श्री जयहिंद कुमार सिंह, न्यायिक अधिकारी श्री विकास कुमार वर्मा व श्री शंशाक गुप्ता, प्रतिकुलपति शारदा विश्वविद्यालय श्री. वाई. के गुप्ता, डीन विधि संकाय प्रो० प्रदीप कुलश्रेष्ठ एवं सयोजक विधिक सहायता केन्द्र डॉ० मानवेन्द्र सिंह व चयनित पराविधिक स्वंय सेवकों के साथ अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे। माननीय जिला न्यायाधीश श्री अशोक कुमार-सप्तम् ने बताया कि डी.एल.एस.ए ने सामान्यजन से तथा सभी प्रमुख वि...