लोक अदालत को सफल बनाने के निर्देश ।
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhFMyTfVXPbSZDUUDbNWZpzZFRSMmIqZvxDRirbsGRDE9k2ZD4bmPlD4SbrRpp141PV_E7P61VGqoc34bjCqfw_38utlXt8PNwuB-bvYw7G4ji-wvJyhhz4etqzHMJ3swiYauFcLFy7qVIn/s1600/1650467186293386-0.png)
गौतमबुद्ध नगर । 20 अप्रैल 2022, दिनांक 14.05.2022 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्य न्यायमूर्ति श्री राजेश बिंदल, उच्च न्यायालय इलाहाबाद व मुख्य कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रतिनकर दिवाकर, माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज मिश्रा, श्री रमेश सिन्हा, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एम0ए0सी0टी0 वादों, धारा 138 एन0आई0 एक्ट से संबंधित वादों, ई-चालान संबंधी वादों व पारिवारिक वादों के संबंध में माननीयों द्वारा सुझाव व विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने तथा चिन्हित वादों में नोटिस तामीला आदि के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में भी माननीय महोदय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में माननीय मुख्य न्यायमूर्ति श्री राजेश बिंदल, उच्च न्यायालय इलाहाबाद, माननीय मुख्य कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य व...