Posts

Showing posts from April 24, 2022

शादी अनुदान योजना ; पुत्रियों की शादी के लिए दिया जा रहा अनुदान ।

गौतमबुद्धनगर 27 अप्रैल, 2022  । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर लवेश कुमार सिसोदिया ने जनपद के अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियांे का आहवान करते हुये उन्हें जानकारी दी है कि शादी अनुदान योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोडकर) के गरीब अभिभावकों की पुत्री की शादी के लिए 20 हजार रूपये की अनुदान राशि दी जायेगी। शादी अनुदान प्राप्त करने के लिए शादी से 90 दिन पूर्व तथा 90 दिन बाद तक http://shadianudan.upsdc.gov.in लिंक पर जाकर अपना आॅनलाइन आवेदन कर सकतें है।* *उन्हांेने शादी अनुदान योजना के पात्रता के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि आवेदक अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोडकर) का होना चाहिए तथा पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष व वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिये एवं आवेदक की आय गरीबी की सीमा के तहत शहरी क्षेत्र में 56460 रूपये वार्षिक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रूपये वार्षिक होनी अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा पेंशन के लाभार्थियों को आय प्रमाण पत्र...

आगामी लोक अदालत की तैयारी तेज ।

27.04.2022 आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14.05.2022 के सफलता के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार सप्तम् गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री वेदरत्न कुमार के साथ दिनांक 27.04.2022 को सायं 04ः30 बजे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैंक ऋण से संबंधित मामलों को अधिक से अधिक चिन्हित किये जाने तथा चिन्हित किये गये मामलों में नोटिस आदि तामील किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त आगामी लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार जनमानस के मध्य बैनर, पोस्टर व पम्फलेट आदि के माध्यम से किये जाने तथा अपनी-अपनी बैंक शाखाओं में राष्ट्रीय लोक अदालत का बैनर लगाये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर के साथ  श्री वेदरत्न कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक, गौतमबुद्वनगर उपस्थित रहे।

रेस्टोरेंट - बार का लाइसेंस निलंबित ; नोटिस भी जारी ।

गौतमबुद्धनगर 27 अप्रैल, 2022। जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्धनगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25.04.2022 को थाना सेक्टर-39, नोएडा क्षेत्रान्तर्गत गार्डन गलेरिया स्थित शॉप नं0-333 एवं 334, द्वितीय तल में संचालित रेस्टोरेन्ट स्पेल बाउण्ड (लोस्ट लेमन) बार एवं रेस्टोरेन्ट में कर्मचारी/निजी सुरक्षाकर्मी द्वारा ग्राहक ब्रजेश राय से बिल के भुगतान को लेकर हुए झगड़े में स्पेल बाउण्ड (लोस्ट लेमन) बार एवं रेस्टोरेन्ट के कर्मचारी/निजी सुरक्षाकर्मी द्वारा ब्रजेश राय की पीट पीट कर हत्या सम्बन्धित प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर/लाईसेंस प्राधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा उक्त बार अनुज्ञापन को आज दिनांक 27.04.2022 को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उक्त बार के अनुज्ञापी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उक्त मामले में न्यायालय द्वारा 7 लोगो को जेल भी भेज दिए गया है । 

जज के स्टेनो पर रिश्वत मांगने का आरोप ।

Image
गौतमबुद्ध नगर । 28अप्रैल 2022, जिला न्यायालय गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट के स्टेनो और एक अधिवक्ता के बीच विवाद का मामला सामने आया ।अधिवक्ता अपने क्लाइंट के गाड़ी सीज के मामले में पैरवी कर रहे थे । जज द्वारा आदेश पारित करने के बाद भी स्टेनो द्वारा गाड़ी के रिलीज करने के ऑर्डर नहीं दिए जा रहे थे । अधिवक्ता के मुताबिक स्टेनो पैसों के लिए ऑर्डर देने में आनाकानी कर रहा था ।  जिसकी वजह से उन्होंने उक्त मामले की जिला जज और बार में शिकायत करने की बात बोली । जिस पर दोनों पक्षों में गहमागहमी हो गई थी । बाद में अधिवक्ता ने बताया कि स्टेनो ने गाड़ी रिलीज का ऑर्डर दे दिया ।  सूरजपुर कोर्ट में वादकारियों द्वारा भी अपनी तारीख पर आने पर एवं नया वाद दाख़िल करने के दौरान कोर्ट के बाबूओं द्वारा रिश्वत मांगने के आरोप काफी समय से लगते आ रहे है । हालांकि जिला जज एवम् बार अध्यक्ष द्वारा ऐसी किसी भी घटना कि जानकारी होने से अनभिज्ञतता जताई ।