Posts

Showing posts from May 8, 2022

नोएडा पुलिस को फटकार , कोर्ट ने पुनः जांच के दिए आदेश ; अभियुक्त के दवाब में आकर पुलिस ने जांच करी थी बंद , IRS है आरोपी ।

Image
11 मई 2022 ।  नोएडा पुलिस को जिला न्यायालय गौतमबुद्ध नगर ने एक मामले में कड़ी फटकार लगाई है । दिनांक 10 sept.2021 को पीड़िता नोएडा सैक्टर 20 पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज कराने पहुंची थी । परन्तु पुलिस ने अभियुक्त के उच्च पद पर कार्यरत रहने के चलते मामला मामूली छेड़ खानी में एफआईआर no 1071/21 दर्ज करी । इसके बाद में केस में साक्ष्य न होने की बात बोलकर केस बंद कर दिया । पीड़िता जो की नोएडा कि निवासी है उसके द्वारा मामले को cjm कोर्ट के समक्ष चुनौती दी । जिसमे पीड़िता के अधिवक्ता अनुराग भाटी ने बताया कि सीजेएम ने सारे मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी टिप्पणी कि पुलिस ने अभियुक्त के उच्च पद पर होने के कारण दवाब में आकर केस में अन्तिम आख्या लगाई है । केस में पीड़िता के 164 के ब्यान भी हुए उसके बावजूद भी पुलिस ने कोई जांच नहीं की । इसके उपरांत सीजेएम ऋचा उपाध्याय ने पुलिस को पूरे केस कि पुनः जांच के आदेश दिए है । उपरोक्त मामले में अभियुक्त अभिनव यादव हरियाणा फरीदाबाद में जीएसटी विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर तैनात है । अभियुक्त पहले से शादी शुदा था , जिसकी जानकारी उसन...